Ticker

6/recent/ticker-posts

Saja: साजा के बेटे ने 9500 फिट हिमालय पर लहराया तिरंगा, लगाया छत्तीसगढ़ महतारी की जय के नारे*

 *साजा के बेटे ने 9500 फिट हिमालय पर लहराया  तिरंगा, लगाया छत्तीसगढ़  महतारी  की जय  के नारे*


साजा :-हिमाचल प्रदेश कि शिमला की 9500 फीट ऊंची चोटी जाखू टेंपल पर जिले के माउंटेन ट्रैकर जतिन साहू ने तिरंगा लहराया और साथ ही और साथ ही  "स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत" का संदेश सभी को दिया। 31 मई से 4 जून तक इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय शिविर में देशभर के लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।



बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए जतिन साहू भी शिविर में सम्मिलित हुए। जाखू टेंपल चोटी के पहले 6000 फीट ऊंची कसोल त्रेक की चढ़ाई  किया तब उसके बाद शिमला की सर्वोच्च चोटी, 9500 फीट ऊंची जाखू टेंपल चोटी तक की चढ़ाई शुरू हुई। जतिन साहू ने 3 जून को शाम 6:30 बजे जाखू टेंपल चोटी पर तिंरगा लहराया। सभी ने भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय, और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। 

जतिन साहू ने वहां सभी को "स्वस्थ भारत स्वस्थ युवा" का संदेश दिया। बता दें कि जतिन साहू माउंटेन ट्रैकर के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक भी हैं।



Post a Comment

0 Comments