Ticker

6/recent/ticker-posts

Bemetara / Saja: शिवालय में जलाभिषेक कर कर्मचारी अधिकारियों ने किया हड़ताल प्रारंभ

 शिवालय में जलाभिषेक कर कर्मचारी अधिकारियों ने किया हड़ताल प्रारंभ, 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कि सरकार को दिए चेतावनी


बेमेतरा (साजा ):-समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर । छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का आज 25 जुलाई से विगत 3 वर्षों से लंबित महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को देय तिथि से प्रदान करने की मांग पर पांच दिवसीय एवं कुछ संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल कर आंदोलनरत हैं इसी कड़ी में विकासखंड साजा के ब्लॉक मुख्यालय में लगभग 76 संगठनों के विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी हजारों की संख्या में सम्मिलित होकर बारिश में भी दुर्गा मंच पंडाल पुराना बाजार चौक साजा में डटे रहे 



इस पांच दिवसीय हड़ताल का आगाज प्रथम दिवस थाना परिसर के समीप स्थित शिवालयों में जलाभिषेक कर प्रारंभ की पश्चात धरना स्थल दुर्गा मंच साजा में सरस्वती वंदना राजकीय गीत एवं पूजन अर्चन कर मंच उद्बोधन प्रारंभ हुआ जिसमें राज्य के कर्मचारी अधिकारियों को प्राप्त होने वाले नियमित वेतन भत्तों में नाहक कटौती करते हुए मात्र 22% दिए एवं छठवें वेतनमान के अनुसार दिया जा रहा है जो कि नियमानुसार 32 परसेंट  तथा सातवें वेतनमान के अनुरूप एचआरए दिया जाना चाहिए जो कि विगत 3 वर्षों से पिछड़े हुए लंबित हैं जिसकी वजह से भृत्य से लेकर आला अधिकारियों को 3000 से लेकर ₹10000 मासिक रूप से प्रतिमाह नुकसान हो रहा है तथा अब तक प्रत्येक कर्मचारियों को ₹100000 से ₹1000000 तक का नुकसान हो चुका है इस पीड़ा से लगभग सभी वक्ताओं ने अवगत कराते हुए शासन से मंच के माध्यम से बाते रखी इस आंदोलन में प्रमुख रूप से सभी संगठनों के लोग बारी-बारी से अपने विचार में आक्रोश के साथप्रस्तुत किए आज 500 कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कल उपस्थिति और बडेगी।उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक भूपेंद्र सिंह राजपुरोहित ने दी।

Post a Comment

0 Comments