आवारा कुत्ते से बचने के लिए भाग रहा हिरण गहरे कुएं में गिरा, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, किया रेस्क्यू
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा वन मंडल के कोरकोमा सर्किल में कुए में एक मादा हिरण गिर गया।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और घंटों मशक्कत के बाद उसी रेस्क्यू कर बाहर निकाला ।कोरकोमा के संवरा पारा मोहल्ला में सुबह एक किसान के घर के आंगन में एक मादा हिरण गिरा मिला। हिरण मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण के घर लोगों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई।वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और रेस्क्यू शुरू किया।कोरबा वन परिक्षेत्र के रेंजर सियाराम कर्माकर ने बताया कि सुबह 6 बजे लगभग कुए में हिरण गिरने की सूचना वन विभाग को मिली थी। चूंकी कुंआ करीब 20 फिट गहरा था इस कारण वन विभाग को हिरण का रेस्क्यु करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कुछ आवारा कुत्तों झुंड देखा गया था। उन्होंने ही हिरण पर हमला कर दिया था जो अपनी जान बचाकर गांव की तरफ आया और कुंए में गिर गया।
0 Comments