जाड़ामाल के प्राथमिक शाला स्कूल में शराबी टीचर ने शिक्षिका से की जमकर हुड़दंग
By Nitish kumar/
jashpur
वही मौजूद शिक्षिका ने स्थानीय पत्रकार को बुलाकर सारी बातें बताई
मामला संकुल केंद्र लावाकेरा के जाड़ामाल स्कूल की है जहां शिक्षक ने शिक्षिका के साथ ही पत्रकार से की बदसलूकी। जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विकास खंड शिक्षा अधिकारी को सूचित किया गया है कि यह शिक्षक अमीन खलखो हमेशा शराब पी कर शाला आते है लेकिन आज तक उनके शराबी शिक्षिक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।जब हमने शिक्षिका सरिता लाकड़ा से बात की तो उन्होंने बताया कि शिक्षक को कई बार माफ किया गया लेकिन आज हमसे ही बोलने लगे कि कुछ काम नहीं करेंगे तो उनका सारे गलतियां सामने मुझे रखनी पड़ी।हम उन्हें कई बार माफ कर चुके हैं फिर भी सर कभी नहीं सुधर पाए
शनिवार को करीब 9:30 को सुबह अमीन खलखो शराब पीकर स्कूल पहुंचा और हुड़दंग मचाने लगा। इतना ही नहीं विरोध करने पर शिक्षिका के साथ भी अभद्रता पर उतर आया।
खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि शिक्षक को शराब पीकर स्कूल आने के मामले में एक बार पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है। स्कूल में मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी शिक्षक पहले भी शराब के नशे में धुत होकर पढ़ाई-लिखाई का माहौल बाधित करता रहा है। इसकी कई बार शिकायत भी की गई है। जब हमने स्कूल के बच्चों से शिक्षक के बारे में पूछा गया तो सभी बच्चे बताया प्रत्येक दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं और उनके मुंह से शराब की बदबू आती है।
जब हमने विकास खंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह बहुत ही गंभीर बात है इस तरह के शराबी शिक्षक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
-सी आर भगत खण्ड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार
0 Comments