Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: सावन के महीने में चैतुरगढ़ स्थित पहाड़ी में किया जा रहा आयोजन

 सावन के महीने में चैतुरगढ़ स्थित पहाड़ी में किया जा रहा आयोजन


कोरबा पाली 

शशि मोहन कोशला


छत्तीसगढ़ का कश्मीर कहे जाने वाले चैतुरगढ़ मां महिषासुर मर्दिनी के दरबार से पहाड़ी क्षेत्र में लगे भगवान भोलेनाथ की शंकर गुफा (बगदरा) में श्रवण उत्सव दित्तीय वर्ष मनाई जा रही है। जिसमें 17 जुलाई को पौधारोपण उत्सव, एवं वेदी पूजन 18 जुलाई को रुद्राभिषेक एवं हवन कार्यक्रम आरती प्रसाद वितरण तथा हर प्रत्येक सोमवार को प्रसाद वितरण व अंतिम श्रावण सोमवार को विशाल भंडारा एवं 24 घंटे का रामायण पाठ रखा गया है।

जिसने प्राचार्य पंडित मनोज पांडे जी हैं।शंकर गुफा विकास मृत्युंजय कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश पंथ , उपाध्यक्ष अतुल पंथ, सचिव प्रेम किशन, कोषाध्यक्ष राजू कुमार, सदस्य राकेश कुमार, अविनाश चंद ,उत्तम सिंह, नरेश सिंह, कुंवर सिंह, रामसिंह, पितांबर दास, विश्वनाथ प्रताप सिंह, दीपक कुमार, कुंवर सिंह ,चंदन ,चंद्र कुमार, दीनदयाल ,अनिल कुमार, समपाल दास, मनहर सिंह एवं आदि सम्मानित सदस्य सहयोगियों के द्वारा इस श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments