Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: कुनकुरी नगर पंचायत एल्डरमैन दिलीप जैन बने बीआरओ कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष की दावेदारी हुई मजबूत,,

 कुनकुरी नगर पंचायत एल्डरमैन दिलीप जैन बने बीआरओ कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष की दावेदारी हुई मजबूत,, 


जशपुरनगर 


 प्रदेश कांग्रेस कमैटी छत्तीसगढ़ ने राज्य में संगठन चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं,इस क्रम में राज्य में 307 बी आर ओ की नियुक्ति का लिस्ट पी सी सी ने जारी किया है जिसमें जशपुर जिले से कई कार्यकर्ताओं को जगह देकर मान बढ़ाया गया है।


इसमें कुनकुरी से एल्डरमेन और कुनकुरी विधायक यू डी मिंज जी के जाबांज कार्यकर्ता और वरिष्ठ कांग्रेसी श्री दिलीप जैन जी को कोटाडोल ब्लॉक का बी आर ओ बनाया गया है और इससे उनकी कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष की दावेदारी भी मजबूत हो गयी है 


ज्ञात हो कि पिछले 30 साल से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहने वाले दिलीप जैन जी ने पार्टी की सेवा में कोई कसर नही छोड़ी 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री यू डी मिंज जी को भी जिताने में इनका महत्वपर्ण योगदान रहा है इनके बी आर ओ बनने से पूरे कुनकुरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई है,,


पीसीसी द्वारा जारी नियुक्ति संबंधी लिस्ट में जशपुर जिले से अन्य सम्मानित कार्यकर्ता जैसे हिरु राम निकुंज को शिवपुर चर्चा नगर में बीआरओ,राकेश देवांगन को भरतपुर में,मोहनीश साहू को मनेंद्रगढ़ ग्रामीण में,अजय टोप्पो को घरघोड़ा में,नासीर अली को रायगढ़ मुख्य शहर में,उर्मिला भगत को पश्चिमी रायगढ़ ग्रामीण में,बुधराम वनवासी को रायगढ़ चक्रधर नगर में व परमेश्वर को पूर्वी रायगढ़ ग्रामीण में बीआरओ बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे