मुख्यालय के सरकारी भवन में चल रहा सट्टापट्टी खेला,कुछ समय पहले तक था बंद अब फिर से बेखौफ़ लिख रहे सट्टा
नगर युवाओं का बढ़ रहा सट्टे की ओर लालच, कार्यवाही की दरकार
साजा -- नगर में काफी दिनों से ठंडा सट्टे का बाजार अब फिर गर्म होते नजर आ रहा है, सट्टा प्रेमियों को नगर से बाहर दौड़ लगाते देख खाईवाल ने लंबी सेटिंग की सोच बनाई और अब नतीजा सामने है, इनके आकाओं के मेहरबानी से अब नगर में ही सट्टा खेला जा सकता है सट्टा प्रेमियों को अब बाहर जाने की जुगत नही करनी होगी। कुछ दिनों से चैन की राहत में सोये परिवारों की नींद गायब होने लगी है, नगर में चालू हुए सट्टापट्टी से सट्टे की लत में फंसे टूटते, बिखरते परिवारों की चिंता फिर से बढ़ गयी होंगी।
पहले चखना दुकान पीछे स्थित सरकारी भवन बना सट्टे का मुख्य अड्डा
चखना सेंटर के पीछे पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये गए सरकारी बिल्डिंग जो कि कई वर्षों से खंडहर के रूप में पड़ा है की छत में बैठकर लिखा जा रहा पट्टी पर अब तक किसी नजर नही गयी होगी ये सम्भव नही है। नगर में इस खेल को चलाने वाले का हौसला बुलंद है जबकि सटापट्टी लिखने वाले किराए के लड़कों की हिम्मत भी चरम पर है इसका मुख्य कारण है कि इनको पुलिस का भय नही रहा, पुलिस की सक्रियता के बावजूद इस खेल का खुलेआम चलना हर किसी के समझ से परे है पर इतना तो निश्चित ही है कि जल्द ही पुलिस को एक्शन लेना होगा नही तो इनकी जड़े आम आदमी के परिवार में गहरी होती जाएगी जिससे परिवार बिखरने की सम्भावनाये बढ़ जाएगी।
"जिले के पुलिस कप्तान से चर्चा करने पर कहा कि नगर से सट्टा खत्म करना हमारी प्राथमिकता होगी। पहले भी कार्यवाही की गई थी अब जल्द ही बड़ी कार्यवाही होगी।"
धर्मेंद्र छवाई पुलिस अधीक्षक,बेमेतरा
0 Comments