Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: उपसरपंच पति की गुंडा गर्दी

 कोरबा/पाली शशि मोहन कोशला 

पसान : उपसरपंच पति की गुंडा गर्दी.. ग्रामीण परिवार अपनी फरियाद लेकर पहुंचा कलेक्टर व एस.पी.कार्यालय.. पुस्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कर दी जा रही जान से मारने की धमकी व जातिगत गाली गलौज.



पसान थाना क्षेत्र में उपसरपंच पति की गुंडा गर्दी से एक ग्रामीण परिवार परेशान होकर आखिरकार आज जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायत पत्र में अपनी व्यथा को व्यक्त करते हुए पसान के उपसरपंच पति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए उनसे न्याय की गुहार लगाई है।

 पसान के बकरामूड़ी मोहल्ला निवासी राजाराम पेन्द्रों उम्र 65 वर्ष की लगानी भूमि खसरा नं 349 रकबा 1-894 हेक्टयर प.ह.न. 03 पसान रा.नि. मं. का सीमांकन होने के बावजूद पसान के उपसरपंच पति हरिप्रसाद पांडेय जोकि पसान क्षेत्र में महाराज है उनके द्वारा उनकी भूमि पर धान का रोपा लगा होने के बावजूद जबरन ट्रेक्टर ले जाकर जुताई कराने लगा और मना करने पर हरिप्रसाद पांडेय गुंडागर्दी करते राजाराम व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा और जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाता है। जबकि राजाराम इस भूमि पर छोटा सा मकान बनाकर बची भूमि पर खेती कर अपने परिवार का गुजर बसर करते चले आ रहा है। इस भूमि का राजाराम द्वारा दो बार सीमांकन भी कराया जा चुका है।


यही नही बल्कि राजाराम पोर्ते की इस भूमि के नजदीक एक और लगानी भूमि खसरा नं 346, रकबा 1.1850 हेक्टयर, प.ह.नं.-03 पर खरीफ की फसल लगाते थे जिस पर वर्षों पहले उपसरपंच पति हरप्रसाद पांडेय अपने परिचितो द्वारा इस भूमि पर जबरन ईंट का मकान बनाकर बाकी बचे भूमि पर कब्जा कर लिया है। इस भूमि का राजाराम द्वारा दो बार सीमांकन तथा कब्जे को लेकर स्थगन आदेश भी जारी कराया था और इसकी शिकायत पसान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे उपसरपंच पति हरिप्रसाद पांडेय की हौसले बुलंद हो गए है। जिनके द्वारा कब्जा कराया गया उनके साथ गुट बनाकर राजाराम पेन्द्रों तथा उनके परिवार के साथ जबरन गाली गलौज व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।


उपसरपंच पति मना करने पर ऊंची पहुंच का हवाला देकर देता है धमकी


पीड़ित राजाराम पोर्ते ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व  पसान के उपसरपंच पति हरिप्रसाद पांडेय के बेटे राजकुमार पांडेय ने थाने में घुस कर टीआई से हाथापाई की थी। उप सरपंच का बेटा लूट के आरोपी को छुड़ाने थाने पहुंचा था। टीआई और उप सरपंच के बेटे के बीच गालीगलौज और विवाद भी हुआ था। जोकि अभी तक फरार है। इस बात को लेकर भी धमकी दी जाती है कि मेरे बेटे का पुलिस भी कुछ नही बिगाड़ सकी, और उसकी पहचान तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा बड़े बड़े मंत्रियों से है। तथा हरिप्रसाद पांडेय अपने द्वारा कब्जा कराए परिवार के घर जाकर उनको उकसाता है और हमारे घर पर ताकाझांकी कराया जाता है।


राजा राम पोर्ते ने जिला कलेक्टर संजीव झा व जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से अपनी फरियाद करते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरी पुश्तैनी भूमि पर जबरन कब्जा करने वालों  की खुराफात हरकत से अब मुझे व मेरे पूरे परिवार को सामाजिक तौर पर अपमानित होना पड़ रहा है। तथा उनकी पुस्तैनी भूमि पर उपसरपंच पति हरप्रसाद पांडेय द्वारा जबरन किये गए कब्जे को मुक्त कराने की विनती की है। अब देखने वाली बात होगी

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे