Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: युवक कांग्रेस ने कोरबा रेल्वे स्टेशन परिसर को गंगाजल छिड़ककर पढ़ी हनुमान चालीसा रेलवे प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ

 युवक कांग्रेस ने कोरबा रेल्वे स्टेशन परिसर को गंगाजल छिड़ककर पढ़ी हनुमान चालीसा रेलवे प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ

कोरबा पाली से शशि मोहन कोशला

कोरबा युवा कांग्रेस द्वारा युवा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास एवं दीपक वर्मा के नेतृत्व में 15-20 कार्यकर्ताओं को लेकर स्टेशन के बाहर रेलवे प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज यात्री ट्रेनों के परिचालन प्रारम्भ की मांग,पार्किंग पर मनमानी बन्द करने एवं चल रही यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी बन्द करने की मांगो को लेकर कोरबा स्टेशन में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए परिसर में गंगाजल का छिड़काव किया गया।13.45 बजे CSM कोरबा के द्वारा समझाइस दिए जाने पर भी वे ARM कोरबा से मिलकर अपनी मांगो के संबंध में अवगत किये जाने की जिद पर अड़कर बैठे रहे , ततपश्चात समय करीबन 14.30 बजे ARM कोरबा से फ़ोन के माध्यम से बात कराए जाने पर एवम ARM महोदय के द्वारा उनकी समस्याओं को सुनने एवम उच्चाधिकारियों को अवगत कराए जाने का आश्वासन दिए जाने पर समय करीबन 14.35 बजे CSM कोरबा को शांति पूर्वक ज्ञापन दिए जाने के पश्चात उक्त विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया।



मांगो को पूर्ण करने की मांग की गई अन्यथा 10 दिवस पश्चात ओवरब्रिज कोरबा के समीप मालगाड़ियों का परिवहन रोकने का आह्वान किया गया…..!


इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की – हमारे द्वारा पूर्व में 6 मांग पत्र सौंपा गया था कि रेलवे कोरबा एव गेवरा में अनेक समस्या है परंतु रेलवे के द्वारा गेवरा एव कोरबा स्टेशन में यात्री ट्रेनों के परिचालन में जमकर लापरवाही बरती जा रही है कोविड के नाम पर ट्रेने पहले बंद कर दी गई अब सामान्य स्थिति होंने के बाद भी रेलवे के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोयला लदान में रिकॉर्ड बनाने के चक्कर मे नागरिकों का जीना दुशवार कर दिया गया है यात्री ट्रेनों को पहले तो बंद कर दिया गया और अब कुछ ट्रेनों को चालू किया गया है परंतु 11 की ट्रेन 3 बजे शाम की ट्रैन रात में ये स्थिति कर रखे है साथ ही साथ पार्किंग के नाम पर भी जमकर लूटमार मची हुई है आज हमारे द्वारा कोरबा स्टेशन में जमकर नारेबाजी करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एव गंगाजल का छिड़काव किया गया ताकि अधिकारियों को सद्बुद्धि की प्राप्ति हो और मांगों को पूर्ण करे एव हमारी मांगो को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण की मांग की गई एव चेतावनी दी गई मांग न मानने पर 10 दिन पश्चात ओवरब्रिज कोरबा के समीप मालगाड़ियों का परिवहन भी बन्द किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रेलवे प्रशासन की होगी….!




उक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान रे सु ब कोरबा के प्रभारी, अधिकारी एवम बल सदस्य तथा लोकल पुलिस कोतवाली के 02 स्टाफ बंदोबस्त हेतु उपस्थित रहे।

इस अवसर परएनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा,युवा कांग्रेस जिला सचिव दीपक दास महन्त,कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा,मंजीत सिंह ठाकुर,अनिल खुटे,मुकेश सिंह उसरवर्षा,आशीष मित्तल,मनीष कंवर,रूपांक राजपूत,बंटी,सोनू यादव, रामकुमार पटेल, कोमल रमानी,गिन्नी भार्गव,दीपक लकरा,विलन,सूरज बरेठ,और अनेक युवा कांग्रेसी एव एनएसयूआई के साथी उपस्थित उपस्थित थे…..!

Post a Comment

0 Comments