Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: जिले भर के किसानो को बीमा राशि का अबतक ना मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण,प्रशासन की नाकामी भी सरकार की कठपुतली होने का सबूत - दुबेलाल साहू

 महासमुंद जिला ब्युरो 

 आशीष गुप्ता की रिपोर्ट 


जिले भर के किसानो को बीमा राशि का अबतक ना मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण,प्रशासन की नाकामी भी सरकार की कठपुतली होने का सबूत - दुबेलाल साहू


भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तल्ख लहजे में  किसान हितैषी कहने वाले राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते चेतावनी दी है।

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू ने कहा कि महासमुंद जिले में खरीब सीजन के फसल बीमा का भुगतान अब तक न हो पाना बहूत ही दुर्भाग्य पूर्ण व भूपेश सरकार की नाकामी को स्पष्ट रूप में साबित करता है ,महासमुंद जिले के 211ग्राम फसल बीमा से आज भी वंचित है ,जिसमे खल्लारी विधान सभा के बहुत से गांव शामिल है,बीमा राशि सही समय मे न मिल पाने से किसान कृषि कार्य करने में आज साहूकारों से कर्ज लेने बाध्य हो गये है ।

जबकि राज्य भर में कृषि कार्य जोरो पर है और किसान को इस समय पैसे की सख्त जरूरत रहती है जिससे वह खाद बीज,उपकरण व खेतिहर मजदूरों का भुगतान कर सके लेकिन फसल बीमा की राशि न मिल पाने से किसान साहूकारों से ऊंची ब्याजदरों पर पैसे लेकर कृषि कार्य करने मजबूर है।

कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियो व कांग्रेसी नेताओं के द्वारा फसल बीमा राशि दिलवाने के प्रयास,मात्र राजनीति व वोटबैंक की रक्षा साबित हो रही है।

साहू जी ने कहा कि प्रशासन भी हमारे महासमुन्द जिले के सांसद जी के किसानो के हित में किये प्रयास की भी अवहेलना कर रही है ।

जबकि 2माह पूर्व  महासमुन्द सांसद चुन्नीलाल साहू के द्वारा जिलाधीश महोदय को खरीब फसल बीमा 2021- 2022 को लेकर सीसीई त्रुटि सुधार के लिए अवगत कराया गया था जिसपर महासमुंद कलेक्टर के द्वारा 30 जून तक त्रुटि सुधार व किसानो के खाते में फसल बीमा की राशि ट्रांजेक्शन करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया गया था। 

लेकिन किसानो को अबतक फसल बीमा राशि का न मिल पाना भी प्रशासन भी संदेहास्पद स्थिति में है और सरकार की कठपुतली होने का प्रमाण साबित कर रही है।

किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष दुबेलाल साहू ने तल्ख लहजे में शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिनों के भीतर किसानो को बीमा राशि नही मिली तो भाजपा किसान मोर्चा जिले भर के किसानो के साथ उग्र आंदोलन करने सड़को पर उतरेगी,और अंत मे भूपेश सरकार के ऊपर सीधा कटाक्ष करते हुए साहू जी ने कहा कि अगर भुपेश सरकार किसानों के हित में कार्य नही कर सकती तो किसान हितैषी का फिजूल दावा न करे ।


दुबेलाल साहू 

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महासमुन्द

Post a Comment

0 Comments