मासूम को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
लोधी समाज ने की आरोपी को जल्द पकडने की मांग
साजा -- डोंगरगढ़ में हुए 14 वर्षीय बालिका के दुष्कर्म पश्चात नृशंस हत्या के विरोध में बेमेतरा जिला लोधी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने श्रदांजलि सभा का आयोजन किया और नगर के जयस्तंभ चौक पर मोमबत्ती जलाकर दुख प्रकट किया। ज्ञात हो कि 14 वर्षीय बालिका डोंगरगढ़ स्थानीय निवासी जो कि केंद्रीय विद्यालय की छात्रा थी की अज्ञात आरोपियों द्वारा दुष्कर्म पश्चात बेरहमी से हत्या कर दी गईं है,जिसके विरोध में प्रदेश लोधी समाज ने सभी सर्किल मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन व शोकसभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
सरकार किसान हितैषी पर बेटियां सुरक्षित नही-गोवेन्द्र
नगर जयस्तंभ चौक पर एकत्रित हुए लोधी समाज के लोगों ने प्रदेश में बिगड़ती कानूनी व्यवस्था पर चिंता व्यक्त किया है साथ ही छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते अपराध के लिए सरकार की लचर व्यवस्था जिम्मेदार बताया है। सामाजिक बालिका के हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग करते हुए साजा लोधी समाज ने प्रदेश के मुखिया को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि हत्या और दुष्कर्म में मामले में लगातार बढ़ोत्तरी से प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नही है किसान हितैषी होने का खोखले दावा करने वाली प्रदेश सरकार को बेटियों की चिंता नही है आंकड़े बताते है कि प्रदेश में हत्या,लूट,और दुष्कर्म में मामले में दुगुने तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ में हुए 14 वर्षीय बालिका की हत्या से पूरा समाज उद्वेलित है।
इनकी उपस्थिति के हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
गिरधर पटेल, गोवेन्द्र गुड्डा पटेल, ईश्वर पटेल, राजेश पटेल, प्रशांत पटेल, रूपेंद्र पटेल, प्रमोद पटेल, रामअवतार वर्मा, वीरेंद्र पटेल, छत्रपाल पटेल,महेंद्र वर्मा, राजा पटेल, आशीष पटेल, योगी पटेल , धर्मेंद्र पटेल के साथ अन्य समाज के लोगो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
0 Comments