Ticker

6/recent/ticker-posts

Bilaspur: त्रिलोक श्रीवास के राष्ट्रीय पदाधिकारी बनने से समर्थकों में भारी उत्साह, निवास मे रहा दिनभर बधाई देने वालों की भीड़

 संवाददाता- हरीश माड़वा



त्रिलोक श्रीवास के राष्ट्रीय पदाधिकारी बनने से समर्थकों में भारी उत्साह, निवास मे रहा दिनभर बधाई देने वालों की भीड़


- बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता से त्रिलोक श्रीवास को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक बनाए जाने पर कांग्रेस जनों, उनके समर्थकों मैं अपार उत्साह का संचार हुआ है, विशेषकर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में एवं बिलासपुर में कई स्थानों पर आतिशबाजी कर उनके  समर्थकों ने खुशियां मनाई, त्रिलोक   श्रीवास को बधाई देने के लिए उनके निवास कोनी में सुबह से देर शाम तक सैकड़ों लोगों की भीड़ जमी रही, कल त्रिलोक श्रीवास के स्वागत में कोनी में रैली भी निकला, प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी त्रिलोक श्रीवास को फोन कर बधाई दी, जिसमें प्रमुख रुप से  पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम,  प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव,मंत्री अमरजीत भगत,  जयसिंह अग्रवाल, डॉ शिव कुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला महामंत्री गण श्री अर्जुन तिवारी, श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अमीन मेमन,प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, सहित अनेक नेताओं ने बधाइयां दि, निवास में भी सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर बधाई दिया जिसमें प्रमुख रुप  नवल किशोर शर्मा मनोज श्रीवास महेश मिश्रा, मुकेश बंजारे, मोहन  जायसवाल, कासिम अली, राजेश सिंह ,पंडित जितेंद्र शर्मा, जीतू ,कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह ,राहुल गोरख, पवन ठाकुर दादू लासकर, चंद्रप्रकाश केसरवानी, नवीन दुबे, केशव गोरख, दीपक कश्यप मनोज मुंडा आशीष  जायसवाल कृष्णा श्रीवास, हृदेश कश्यप, सोनू साहू अमित कश्यप प्रदीप रजक, राजू सूर्यवंशी, राहुल श्रीवास दीपक श्रीवास वेदव्यास, हर्ष कश्यप रवि रावत राजा रावत शोएब खान राधेश्याम तंबोली राम लखन कश्यप मकसूदन साहू मनोज साहू उमेश श्रीवास प्रदीप श्रीवास, रोहित शुक्ला ,जैक्सन एंथोनी, रोहन महानंद, रिंकू सोनी, आकाश महानंद डोडी , पितांबर महानंद ,शंकर पटेल घनश्याम पटेल ,पुन्नी पटेल, मनोज श्रीवास, सोनू यादव ,लाला यादव, रवि यादव ,अभी यादव, सूर्यकांत श्रीवास, राजू पटेल शिव पटेल, शुभम, शिवा, नवनीत सिंह लक्ष्मी श्रीवास, दीपक  श्रीवास, मुकेश श्रीवास् , लोकेश श्रीवास, शाहिद खान, शिवांश पाठक लक्ष्मण  श्रीवास नवदीप शर्मा, विनोद श्रीवास, शुभम पांडे, रवि शाह, फत्ते पटेल ज्ञानेश्वर पटेल शैलेश खांडे, विनोद यादव, चैता यादव ,बबला यादव ,रामू पटेल ,रामचरण गढ़ेवाल, दीपक यादव, सोनू पटेल ,रामकुमार गेंदले, शिव सोनवानी, पंडित सोनवानी ,शशी खांडे, संतोष पांडे, संतोष पवार ,नवीन कश्यप, धर्मेंद्र  मरावी सरपंच ,दादू शिकारी, कपिल शिकारी ,सुखदेव तिवारी, मनोज यादव, शुभम श्रीवास ,अनिल श्रीवास्तव ,आशीष यादव, पटा लूं भारद्वाज ,अनिल साहू ,गोविंदा साहू, हर नारायण साहू, बुधराम चंद्राकर, रामप्रसाद चंद्राकर ,अभिमन्यु धीवर, विनोद चौहान, लक्ष्मी यादव, आदि सैकड़ों जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे