लोकेशन:-गंडई
रिपोर्ट:-रवि रजक
केसीजी जिले के लिए दो सौ दिन धरना देने वाले आंदोलन कारी पहुँचे गंडई कहा तीनो क्षेत्र में बराबर ऑफिसों का हो बंटवारा।
गंडई पंडरिया:- खैरागढ़ छुईखदान गंडई को सयुक्त जिला बनाने की मांग को लेकर पूर्व में लगातार दो सौ दिन तक धरना प्रदर्शन भूखहड़ताल,एवं बाईक रैली के माध्यम से सयुक्त रूप से केसीजी जिला की मांग करने वाले नरेंद्र सोनी और उनकी टीम आज गंडई नगर पहुँचे जो पत्रकारों ने चर्चा करते हुवे बताए कि खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला बनाने का श्रेय पूरी जनता को जाता है जिनके सहयोग से आंदोलन के रूप में सरकार तक हम सब की आवाज पहुँची और धन्यवाद है मुख्यमंत्री जी का जो इस क्षेत्र की विकास की गति को आगे बढ़ाते हुवे तीनो बड़े शहरों को जिला की सौगात दिए है अब जरूरत है।
उनकी बातों पर विचार जरूर होगा साथ ही वर्तमान उपचुनाव में इस क्षेत्र से कांग्रेस एक बड़े लीड के साथ आगे बढे है। जिसको भी नही भूलना चाहिए। हम सब हमेशा इस क्षेत्र के विकास के लिए साथ खड़े है। आप को बता दे कि नरेंद्र सोनी पूर्व विधायक स्वर्गी देवव्रत सिंह के करीबी रिस्तेदार है वही हाल में हुवे उपचुनाव में जनता कांग्रेस से विधायक प्रत्यासी के रूप में चुनाव में लड़ चुके है। आगामी 3 सितम्बर को खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला का शुभारंभ करने वाले है। जिसमे तीनो शहरों में शासकीय दफ्तरों के बंटवारे को लेकर सस्पेंस बना हुवा है कि कहा क्या विभाग रहेगा और किस किस शहर में क्या क्या मिलना है।
0 Comments