Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: 16 अगस्त को महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर लोधी समाज ने निकाला अवंती यात्रा

 प्रेस विज्ञप्ति


16 अगस्त को महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर लोधी समाज ने निकाला अवंती यात्रा


विष्णु लोधी ने कहा यात्रा का मूल उद्देश्य सामाजिक जन चेतना


समाज तभी बदला जा सकता है , जब हमारी मानसिकता बदलेगी। तभी बेहतर और चिंता मुक्त समाज होगा - विष्णु लोधी


वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी केवल लोधी समाज का ही नहीं , बल्कि समूचे भारत देश का गौरव : विष्णु लोधी


दिनांक 16/8/22


डोंगरगढ़ : अवंती यात्रा के संयोजक, लोधी सोल्जर के प्रमुख व छत्तीसगढ़ के एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर रानी के सम्मान में निकाली गई ‘अवंती यात्रा’ जिसमें हर कोई उत्साहित था और बच्चे से लेकर बड़े तक आतुर थे, अपनी रानी के सम्मान में निकाली गई इस यात्रा में शामिल होने को। यात्रा में चल रहे लोग तिरंगे झंडे थामे हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा का लोगों ने जगह – जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर मां बमलेश्वरी निचे मंदिर के समीप शौर्य स्मारक डोगरगढ़ से 16 अगस्त को एक दिवसीय अवंती यात्रा की शुरूआत की गई । यात्रा के दौरान हर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । 



विष्णु लोधी ने कहा यात्रा का मूल उद्देश्य सामाजिक जन चेतना एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम प्रणेता वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी के इतिहास को जानना एवं जन-जन तक पहुंचाना तथा अमर शहीद वीर वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी को नमन कर श्रद्घांजलि अर्पित करना ।


विष्णु लोधी ने कहा समाज तभी बदला जा सकता है , जब हमारी मानसिकता बदलेगी। तभी बेहतर और चिंता मुक्त समाज होगा।


विष्णु लोधी ने कहा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी केवल लोधी समाज का ही नहीं बल्कि समूचे भारत देश का गौरव है । वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी समाज को एकजुट कर अंग्रेजों के साथ जमकर लड़ाई लड़ी । अवंती बाई लोधी का जन्म 16 अगस्त सन् 1831 को बरगी बांध समीप ग्राम मनकेंड़ी (तत्कालीन जिला सिवनी ) में हुआ जो कि बरगी बांध निर्माण से डूब में आ गया। वर्तमान जिला जबलपुर के इसी स्थल पर वीरांगना की प्रतिमा स्थापित है। विष्णु लोधी ने कहा यात्रा की शुरुआत डोगरगढ़ से की गई। यात्रा में  लोधी सोल्जर व राष्ट्रभक्त संस्था के युवाओं की टोलियां, ‘रानी अवंतीबाई अमर रहें’ के उद्घोष से धरा से लेकर आकाश तक गुंजायमान हो रहा था।

यात्रा  डोगरगढ़,से गाजर्मरा,रामाटोला, भोथली, मड़िहान ,ठाकुरटोला, पीपरखार, कल्याणपुर,पटपर,झंडातलाव,उराईढबरी,सागीनकसार,तेनदूनाला,कोलीहापुरी,तेलीटोला ,डुडेरा, ,रेगांकटेरा,बोदेला,आलीवारा,भानपुरी ,माडीतराई ,पारागांव, बेलगांव होते हुए यात्रा का समापन डोगरगढ़ में हुआ। रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर दीपांजलि अर्पित की गई। सभी ने रानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रानी की जयंती पर निकाली गई ‘अवंती यात्रा’ का मार्ग में जगह-जगह स्वागत हुआ। इस मौके पर अवंती यात्रा के संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, जिला लोधी समाज पूर्व जिला अध्यक्ष सुखराम वर्मा ,धनेश्वर वर्मा, भगवती वर्मा, दिलीप वर्मा, कृष्णा वर्मा ,सुनील वर्मा ,चंद्रिका वर्मा, गिरीश वर्मा ,पवन वर्मा,अजीत वर्मा, छोटे सुनील वर्मा , अशोक वर्मा ,दुर्गा प्रसाद वर्मा,राजू वर्मा, गंगाराम वर्मा , छगनलाल लोधी ,विश्राम वर्मा, राजू वर्मा, सुनील वर्मा, मुकेश वर्मा , बीरबल वर्मा, सोहन वर्मा, नेतराम वर्मा, रामदेव वर्मा, धनेश्वर वर्मा (छोटू), हरिओम वर्मा गंगा राम वर्मा, धनूष वर्मा आदि मौजूद रहे। अवंती यात्रा में लोधी सोल्जर, राष्ट्रभक्त संस्था के युवा सदस्यों का जोश देखते ही बन रहे थे। अपनी रानी के सम्मान में निकाली गई इस यात्रा में शामिल होकर सभी उत्साहित थे।

Post a Comment

0 Comments