Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: बाढ़ प्रभावितों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था करने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)

समाचार
राहत एवं बचाव दल 24 X 7 सक्रिय रहकर करें
कार्य- कलेक्टर
- बाढ़ प्रभावितों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था करने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
- सीएमओ से कृष्ण कुंज की तैयारी युद्ध स्तर पर करने कहा
- नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में मुख्यालय एवं अन्य अधोसंरचना निर्माण के लिए दिए दिशा-निर्देश
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न


राजनांदगांव 16 अगस्त 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से  शिवनाथ नदी एवं अन्य नदियों में जल का स्तर बढ़ा है। उन्होंने सभी एसडीएम से बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव दल 24 X 7 सक्रिय रहकर कार्य करेंगे। मकान क्षतिग्रस्त होने तथा फसल के नुकसान होने की स्थिति में सर्वे कराएं। बाढ़ प्रभावितों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए एवं शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी कंट्रोल रूम चालू रहेंगे। उन्होंने सभी बैराज से लगातार बारिश के मद्देनजर आवश्यकतानुसार पानी छोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएमओ से कहा कि कृष्ण कुंज की तैयारी युद्ध स्तर पर करें। नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने स्थानांतरण नीति के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में मुख्यालय एवं अन्य अधोसंरचना निर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिए। राजगामी संपदा न्यास से समूह की महिलाओं को 200 सिलाई मशीन मिलने वाली है। इसके लिए स्थानों का चिन्हांकन कर लें तथा सिलाई मशीन समूह की महिलाओं को उपलब्ध कराने कहा। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कहीं।


कलेक्टर श्री सिंह ने अतिवृष्टि एवं अल्प वृष्टि के कृषि पर हुए प्रभाव का आंकलन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्गफुट अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन की जानकारी, नजूल पट्टा नवीनीकरण, अविवादित नामांतरण, गिरदावरी, नारंगी वनक्षेत्र को राजस्व विभागों को हस्तांतरित, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, नगरीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण हेतु कृष्ण कुंज बनाये जाने न्यूनतम एक एकड़ प्रस्तावित भूमि का विवरण, समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी का क्रय, आवर्ती चराई, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान निर्माण की जानकारी, गोधन न्याय योजनान्तर्गत जैविक खाद उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति, गोधन न्याय योजनांतर्गत जैविक खाद उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति, गौ-मूत्र विपणन की कार्ययोजना, जैविक खेती को प्रोत्साहन करने की कार्ययोजना, सी-मार्ट, गौठान के कार्यों की प्रगति, नरवा उपचार की कार्यों की जानकारी, मनरेगा अंतर्गत कार्य का चिन्हांकन, मनरेगा कार्यों की जानकारी, नक्शा ऑनलाईन, सिंगल विंडो पोर्टल के तहत ऑनलाईन कॉलोनी अनुमति की जानकारी की स्थिति, सभी सरकारी भवनों में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की स्थापना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के रूप में उन्नयन, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, रेडी-टू-ईट योजना, राजीव युवा मितान क्लब की प्रगति, जर्जर सड़कों और शासकीय भवनों की मरम्मत, बैंकिंग सेवाओं की स्थिति, मुख्यमंत्री घोषणाओं की जानकारी,  जिला स्तर पर स्वीकृत किये जाने वाले कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, श्रीमती इंदिरा देवहारी, श्री खेमलाल वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
क्रमांक 78 - उषा किरण --------------------
जन चौपाल में आवेदन देकर लंबित देयकों के भुगतान करने की मांग की
- जन चौपाल में 33 आवेदन प्राप्त हुए


राजनांदगांव 16 अगस्त 2022। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय राजनांदगांव में आज जन सामान्य की शिकायतों, समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों के निराकरण के लिए जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय एवं जिलाधिकारियों ने जन-चौपाल कार्यक्रम में जनसमान्य की समस्याओं को सुना। जन-चौपाल कार्यक्रम में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम धीरी के आवेदक श्रीमती टोमन बाई निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अंतिम किस्त का भुगतान करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। आवेदिका ने बताया है कि वह रोजी मजदूरी का काम करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उन्हें योजना से लाभान्वित किया गया है। उन्हें दो किस्त का भुगतान किया जा चुका है। तीसरी किस्त का भुगतान नहीं किए जाने से मकान पूर्ण नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि पैसे की कमी के कारण वह मकान पूर्ण नहीं करा पा रही है। उन्होंने अंतिम किस्त का भुगतान करने संबंधी आवेदन जन चौपाल में दिया है। इसी प्रकार पार्रीखुर्द के सरपंच ने कुसमी से पार्रीखुर्द मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाने संबंधी आवेदन दिया है। सरपंच ने बताया कि कुसमी से पार्रीखुर्द मार्ग में स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से अंधेरा रहता है। जिसके चलते ग्राम वासियों और राहगीरों को अंधेरे का सामना करने के साथी काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है।


इसी प्रकार राजनांदगांव विकासखंड के कुम्हालोरी के शिक्षा समिति के प्रतिनिधियों ने अपने ग्राम के स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने संबंधी आवेदन दिया है। शिक्षा समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि अतिरिक्त कक्षा का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य में लेटलतीफी किया जा रहा है। इसके चलते स्कूली बच्चों को अध्यापन कार्य में असुविधा व अनावश्यक परेशानी हो रही है। इसी तरह ग्राम मुडिय़ा विकासखंड डोंगरगढ़ के गीता शुक्ला ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत राशि प्रदाय करने संबंधी आवेदन दिया है। आज आयोजित जन चौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। प्राप्त सभी आवेदनों को शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए निराकरण किया जाएगा।
क्रमांक 79 - उषा किरण --------------------
प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए
- प्रभारी मंत्री ने संस्था में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली
राजनांदगांव 16 अगस्त 2022। खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।


प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने संस्था में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव में कार्यरत शिक्षक पीजीटी के 9 एवं टीजीटी के 13 कुल 22 शिक्षकों द्वारा कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों को सीबीएसई पाठ्यक्रम अन्तर्गत अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। सभी शिक्षक वांछनीय योग्यता रखते है। प्रभारी मंत्री ने शिक्षकों को समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वार्षिक खेल कैलेण्डर तैयार किया गया है। जिसमें आयोजित होने वाले एकलव्य विद्यालयों के खेल प्रतियोगिता में बच्चों को शामिल कराया जाता है। गत वर्ष संभाग स्तरीय एकलव्य विद्यालय के बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता राजनांदगांव में सम्पन्न कराई गई थी। परिसर में ट्यूबवेल से जल आपूर्ति की जा रही है तथा नगर निगम राजनांदगांव द्वारा प्रतिदिन टैंकर एवं टेप नल से जल आपूर्ति निरन्तर हो रही है।

प्रभारी मंत्री श्री भगत ने स्वेच्छा अनुदान से 1 ट्यूबवेल अतिरिक्त खनन कर सिनटेक्स के माध्यम से जल आपूर्ति की व्यवस्था तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत पाइप लाईन बिछाकर एकलव्य परिसर में जल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला नगर सेना से सुरक्षाकर्मी की पदस्थापना करने कहा गया। शाला में गणवेश हेतु आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर को मांग पत्र भेजा गया है। गणवेश शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने संस्था में खेल मैदान को विकसित करने कहा गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि बाउण्ड्रीवॉल निर्माण के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है। जिसके लिए निविदा आमंत्रित किया जा चुका है। बारिश के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। एकलव्य विद्यालय में उपलब्ध प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले में संचालित नीट एवं आईआईटी, जेईई कोचिंग प्रारंभ करने कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। एकलव्य विद्यालय में लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर लैब संचालित है। संस्था में विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, श्री पदम कोठारी, श्री कुलबीर छाबड़ा, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एसके वाहने एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments