Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: परिवर्तन दिवस के रूप में मनाया गया अमित जोगी का जन्मदिन…

 प्रेस विज्ञप्ति


रिवर्तन दिवस के रूप में मनाया गया अमित जोगी का जन्मदिन… 


प्रदेश भर से सागौन बंगले में पहुंचे जोगी कांग्रेसी…


छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का संकल्प लिए जोगी कांग्रेसी….


अमित जोगी छत्तीसगढ़ की राजनीति के भविष्य है - विष्णु लोधी


 दिनांक 7 /8/ 2022



डोंगरगढ़ - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी  ने अमित जोगी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रिय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक सदस्य/प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी का 45 वां जन्मदिन सागोन  बंगला रायपुर में परिवर्तन दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर आज दिनांक 7 अगस्त 2022 को प्रदेशभर से जोगी कांग्रेसी सागौन बंगले में पहुंचे और छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का सामूहिक संकल्प लिए। 

विष्णु लोधी ने कहा छत्तीसगढ़ की राजनीति में प्रमुख स्थान रखने वाले जोगी परिवार , राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा की सबसे वरिष्ठ महिला सदस्य कोटा विधायक डॉ  श्रीमती रेणु जोगी जी के पुत्र जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी ने राजनीति में अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई और एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने वर्ष 2010 में राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया है। इसके पहले उन्होंने तमिलनाडु, इंदौर से स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद जेएनयू दिल्ली में अध्ययन किया और वर्ष 2009 में पंडित रविशंकर विश्विद्यालय से एलएलबी में गोल्ड मेडल हासिल किया। लगभग 11 माह तक उच्च न्यायालय में अधिवक्ता रहे , छत्तीसगढ़ के संस्कार एवं संस्कृति को सीखने के लिए अपने पिता के बताए अनुसार उन्होंने बिल्हा के एक गांव में किसान के रूप में तीन माह गुजारे। दिनांक 19 जून 2010 में उन्होंने दक्षिण बस्तर के हिंसा के विरुद्ध युवाओं के साथ बस्तर सत्याग्रह कर ऐतिहासिक यात्रा निकाली । 

वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे और विधानसभा में विपक्ष के सबसे ताकतवर नेता बनकर उभरे, प्रखर वक्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीब, मजदूर, किसान, आदिवासी, युवा, महिलाओं की आवाज बने गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार, भुखमरी, बेरोजगारी, शराबबंदी, आउटसोर्सिंग के खिलाफ आवाज बुलंद, उन्होंने बढ़ती हुई बिजली दर, अवैध उत्खनन, प्रदूषण नियंत्रण, पोलावरम बांध निर्माण, नगरनार विनिवेश, महानदी और इंद्रावती, राष्ट्रीयकरण और नस्कलवाद आदि मुद्दों पर हमेशा आवाज को बुलंद किए हैं। अमित जोगी जब विधानसभा में दहाड़ते थे तब विधानसभा के अंदर पिंड्राप साइलेंट रहता था। अपने पिता के मृत्यु के बाद उनका आशीर्वाद लेकर नौकरी, भर्ती और नियमितकरण के लिए आमरण, अनशन, धान सत्याग्रह, विभिन्न जिलों में कलेक्टर घेराव सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की एक मात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी में छत्तीसगढ़ की जनता आज अजीत जोगी को तलाशती है, अजीत जोगी के अधूरे सपने को अमित जोगी पूरा करेंगे। अमित जोगी छत्तीसगढ़ की राजनीति के भविष्य है। अमित जोगी जी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे जिसमें राजनांदगांव जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह भाटीया, जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी,कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल,शहर जिला अध्यक्ष शमशूल आलम, जिला प्रवक्ता पियूष दुबे, कोषाध्यक्ष डां.भगवती वर्मा, महामंत्री मदन मंडावी,उपाध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, सचिव विश्राम वर्मा,युवा जिला अध्यक्ष टिंकू देवांगन,डोमेन्र्द वर्मा,असरफ अली, उदित हरिहरनो,लिलाम्बर वर्मा, अनिल सिन्हा,नेताम जी आदि बड़ी संख्या में जिलें से लोग पहुंचे।


प्रति

श्री मान संपादक महोदय जी

दैनिक समाचार,,,

डोंगरगढ़

छतीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा

Post a Comment

0 Comments