Ticker

6/recent/ticker-posts

Berla / Bemetara: कुपोषण को मिटाने जन जागरूकता जरूरी : शिवझड़ी सिन्हा

 कुपोषण को मिटाने जन जागरूकता जरूरी : शिवझड़ी सिन्हा



 बेरला बेमेतरा जिला में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर का आकलन करने व समुदाय की सहभागिता के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्योहार मनाया जा रहा है । सोमवार को बेरला के वार्ड 04 में पार्षद शिवझड़ी सिन्हा की उपस्थिति में वजन त्योहार मनाया गया । पार्षद ने कहा कि बच्चों को आकलन कर उन्हें आवश्यक पोषण आहार उपलब्ध करवाया जा सके इसलिए वजन त्योहार मना रहे हैं । इससे बच्चों को जल्द कुपोषण से मुक्त करने में मदद मिलेगी । साथ ही बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे । बच्चों के कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है । तभी बीमारी से मुक्ति मिलेगी । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए उपाय भी बताए । इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्वासी ठाकुर , सहायिका  सहित वार्ड की महिलाएं मौजूद थी ।

Post a Comment

0 Comments