Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: लावाकेरा के भवन की स्थिति क़ो लेकर आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अभिभावकों का गुस्सा जमकर देखने को मिली।

 लावाकेरा के भवन की स्थिति क़ो लेकर आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अभिभावकों का गुस्सा जमकर देखने को मिली।




नितीश कुमार


छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के अधिकांश विद्यालयों के भवन कि स्थिति दयनीय है एक और जहां सरकार  के स्वामी आत्मानंद विद्यालय की प्रशंसा की जा रही है वही दूसरी और सरकारी हिंदी मेडियम शालाओं की स्थिति चिंतनीय बनी हुई है। जिले के अधिकांश स्कूल के भवनो मे शिक्षा कार्य करना किसी दुर्घटना क़ो बुलावा देना जैसा प्रतीत हो रहा है।


 जी हम आप को बता दे कि पुरा मामला  प्राथमिक शाला लावाकेरा के भवन की स्थिति क़ो लेकर आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अभिभावकों का गुस्सा अचानक सातवे आसमान पर जा पंहुचा जब अभिभावक अपने बच्चों के संग स्वतंत्रता दिवस मनाने शाला में पहुचे।  तो उन्होंने तुरंत छत्तीसगढ़ विजन के पत्रकार क़ो फ़ोन कर के मौक़े पर बुलाया जैसे ही हमारी टीम शाला पहुँची अभिभावक अपना दुखड़ा सुनाने लगे। जैसे ही शाला क़ो हमने अपने कैमरे मे कैद  किए तस्वीर मामला कुछ अजीब लग। स्कूल की अवयवस्था सामने आने लगीं। हमने तुरंत विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी. आर.भगत से सम्पर्क कर इस स्थिति से अवगत करया, जिस पर विकासखंड अधिकारी ने तुरंत इसका समाधान करने की बात कहीं। अब देखना ए होगा कि अधिकारी कब शाला की व्यवस्था करते हैं।

Post a Comment

0 Comments