Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: दुलदुला में अनिश्चितकालीन महाआंदोलन का शानदार आगाज

दुलदुला में अनिश्चितकालीन महाआंदोलन का शानदार आगाज


रिपोर्टर :- नितीश कुमार

 



छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन, रायपुर के प्रांतीय आह्वान पर आज दिनांक 22 अगस्त, 2022 से तहसील मुख्यालय परिसर,  दुलदुला के मंगलभवन में त्रिरानबे शासकीय/अधिकारी संगठन एवं छिहत्तर शासकीय विभाग के दुलदुला तहसील मुख्यालय में पदस्थ हजारों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन महाआंदोलन में शामिल होकर अपनी प्रस्तावित दो सूत्रीय माँग केंद्र के समान महँगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप मकान किराया भत्ता को लेकर भारी उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए जोरदार प्रदर्शन कर हुँकार भरा । आज से अनिश्चित कालीन महाआंदोलन का दुलदुला में शानदार आगाज हो गया । महाआंदोलन को संबोधित करते हुए श्री नेहरू सोनी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन ने बताया कि आज से प्रारंभ हो रहे अनिश्चित कालीन महाआंदोलन में मंत्रालय, संचालनालय, कोषालय के अलावा माननीय उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, कलेक्टर न्यायालय, सिविल कोर्ट एवं तहसील कोर्ट के सभी अधिकारी और कर्मचारी भाग लेकर दो सूत्रीय माँगो का पूरजोर समर्थन करते हुए आंदोलन में बड़-चढ़ कर भाग ले रहे है, इसी से इस महाआंदोलन की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है ।

 आज के आंदोलन में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को कृषि विकास विस्तार अधिकारी संघ की ओर से बी.पी.बैगा, महिला एवं विकास विभाग पर्यवेक्षक संघ की ओर से नारी शक्ति श्रीमती रथबाई टण्डन, पटवारी संघ की ओर से श्री अनूप मिंज, विकास विस्तार अधिकारी संघ की ओर से श्री विजय कुमार खुँटे, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से श्री ओडिल मिंज, राजस्व निरीक्षक संघ की ओर से राजस्व निरीक्षक श्री प्रमोद भगत, पंचायत सचिव संघ की ओर से श्री शिवशंकर यादव ने संबोधित करते हुए दो सूत्रीय जायज माँग को तत्काल पूरा करने की माँग छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री से की । अंत में आभार प्रदर्शन श्री के.डी. महंत, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी ने किया । फेडरेशन तहसील दुलदुला की ओर से श्री लक्ष्मण राठिया, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, दुलदुला ने जशपुर मुख्यालय में आयोजित महाआंदोलन में भाग लिया । आंदोलन को तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार संघ भी समर्थन प्राप्त है । महाआंदोलन का नेतृत्व एवं सभा का सफल संचालन श्री नेहरु सोनी ने किया । उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी श्री भुवनेश्वर सूर्य वंशी, शिक्षक ने दी ।

Post a Comment

0 Comments