Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: दुलदुला के सभी शिक्षक साथी आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभायें- संतोष टाण्डे

 दुलदुला के सभी शिक्षक साथी आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभायें- संतोष टाण्डे

अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज शानदार सातवाँ दिन अभूतपूर्व सफल रहा


Nitish kumar ब्यूरो रिपोर्ट जशपुर


जशपुर/दुलदुला 28 अगस्त ।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन रायपुर के प्रांतीय आहवान पर तहसील न्यायालय परिसर, मंगल भवन दुलदुला में चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन का आज दिनांक 28 अगस्त को शानदार सातवां दिन अभूतपूर्व सफल रहा। आज छ.ग.संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिलाउपाध्यक्ष ऊर्जावान वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्री संतोष टाण्डे   अपनी टीम के साथ दुलदुला प्रवास पर रहे । आज के आंदोलन को संबोधित करते हुए श्री संतोष टाण्डे ने कहा कि आंदोलन के इतिहास में दुलदुला विकास खण्ड हमेशा अखण्ड रूप से सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है और दुलदुला से ही विभिन्न आंदोलनों को शक्ति और ऊर्जा मिलती रही है । इस अखण्डता को बरकरार रखने की जिम्मेदारी आप सभी की है । श्री टाण्डे ने दुलदुला विकास खण्ड के सभी स्कूलों के सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, प्रधान पाठक और प्रार्चाय एवम समस्त अधिकारी कर्मचारियो से अपील की है कि वे स्कूलों एवं कार्यालयों में ताला लगाकर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा कि हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए ......दुलदुला से इस पावन धरा से अब आंदोलन रुपी गंगा निकलनी चाहिए.......। 


आंदोलन को क्रांतिकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री अनिल बेहरा, छ.ग.संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाउपाध्यक्ष श्री कुंदन गुप्ता, छ.ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला सचिव श्री संतोष जाटवर ने संबोधित कर अपने शिक्षक साथियो से अपील किया है कि आंदोलन मे शत-प्रतिशत उपस्थित रहकर फेडरेशन के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री नेहरु सोनी का हाथ मजबूत करें,  तभी हम शासन से केंद्र के समान एरियर सहित 34 % डी.ए. और मूलवेतन का 18 % एच.आर.ए. लेने में कामयाब हो पाएंगे । आंदोलन का सफल संचालन श्री नेहरु सोनी ने तथा आभार प्रदर्शन श्री के.डी.महंत ने किया । आज के आंदोलन में श्रीमती गायत्री देवता,श्रीमती नागमत,श्रीमती सरस्वती जगत,गौरी शंकर साव, बाल गोविंद राम, बुद्धेश्वर नाग ,सुरेंद्र मिश्रा,सचिन महतो,कौशल पटेल, नवनीत रमन नारंग,जगत लाल भगत,सरोज पटेल, विजय सिदार, लखन राम भारद्वाज आदि सदस्य उपस्थित रहे उक्त जानकारी  जिला मीडिया प्रभारी  श्री भुवनेश्वर सूर्य वंशी ने दी ।

Post a Comment

0 Comments