लोकेशन:-गंडई
रिपोर्ट:-रवि रजक
गणेश भगवान की मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे है मूर्तिकार।
गंडई पंडरिया:- गणेश चतुर्थी के पहले नगर में मूर्तिकार भगवान गणेश की मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे है। वही मूर्तिकारो ने बताया है कि इस वर्ष महगाई के चलते बहुत से परेशानी सामने आ रहे है। वही इससे पहले अभी तक लगभग मूर्ति का बुकिंग हो जाता था मगर इस वर्ष आधे से ज्यादा मूर्ति बुकिंग नही हुवा है। जिसके कारण चिंतित है कहि न कही महगाई में भी इसका असर रहेगा आप को बता दे कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त 2022 से शुरु हो रहा है।10 दिन तक घर में मंगलमूर्ति गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। अनंत चतुर्दशी तक धूमधाम से बप्पा का उत्सव मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इन दस दिनों में जो सच्ची श्रृद्धा से रिद्धी सिद्धि के दाता गणपति जी कि उपासना करता है उसके सारे विघ्न बप्पा हर लेते हैं. गौरी पुत्र गजानन को की स्थापना शुभ मुहूर्त में करने से सुख-समृद्धि की आती है। नगर के चौक चौराहों सहित घरों में विराजेंगे श्रीगणेश।
0 Comments