Ticker

6/recent/ticker-posts

Shakti: मिनी माता जी की पुण्यतिथि एवं सतनाम सत्याग्रह

 मिनी माता जी की पुण्यतिथि एवं सतनाम सत्याग्रह


सक्ति - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अनुसूचित जाति विभाग नवीन जिला शक्ति में आयोजित ममतामई मिनीमाता जी की पुण्यतिथि एवं सतनाम सत्याग्रह का कार्यक्रम स्थान होटल कमला हरी एवेन्यू शक्ति में संपन्न हुआ.! 

 जिसमें जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी उपस्थित हुए!

श्री जोगी जी का आत्मीय स्वागत नवीन जिला शक्ति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण द्वारा फूल माला एवं ममतामई मिनीमाता जी की पुण्यतिथि एवं सतनाम सत्याग्रह का स्मृति चिह्न भेंट किया गया!

 इस अवसर पर हर्षवर्धन जी ने अपने उद्बोधन में कहा मध्यप्रदेश के शासनकाल में मंत्रियों ने ममतामई मिनीमाता के नाम पर मिनीमाता बांगो बांध परियोजना के नाम रखा जो आज सम्मान की बात है!  


जिससे हमारे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के मिनीमाता बांगो बांध से नहर के माध्यम से किसानों के खेत तक पानी 14 माह में लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया, जो किसानों के लिए वरदान साबित हुआ, आगे उदयचरण बंजारे जी ने अपने उद्बोधन में कहा प्रदेश में भूपेश बघेल जी के सरकार सत्ता में आए हैं तब से हमारे अनुसूचित जाति के भाई बहनों पर अत्याचार हो रहा है और सरकार मोन है! 

 इसे समय आने पर एकजुट होकर सत्ता से हटाना है इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी ने अपने उद्बोधन में कहा यह धरती महापुरुषों की धरती है यहां सच बोला जाता है झूठ नहीं जिस प्रकार हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के भोले भाले जनता को ठगने का काम भूपेश बघेल जी के सरकार ने किया है,, शराबबंदी के नाम पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर सरकारी नौकरी देने के नाम पर ठगने का काम किया है, आगे श्री जोगी जी ने महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम अनुविभागीय अधिकारी शक्ति को ज्ञापन के माध्यम से 17 सूत्री मांगों को लेकर कहा बलौदा बाजार जिला का नाम गुरु घासीदास बाबा के नाम पर हो, नवा रायपुर में निर्माणाधीन न्यू विधान सभा भवन ममतामई मिनीमाता के नाम पर हो, बलौदा बाजार जिले के गिरौदपुरी धाम में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो, कवर्धा जिले के ग्राम धर्मपुरा में असामाजिक तत्वों द्वारा सतनाम गुरुद्वारे को तोड़फोड़ किया है दोषियों पर कार्रवाई हो, अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 16% हो, सरकार द्वारा किए गए वादे पूर्ण शराबबंदी हो छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद की किल्लत को दूर करने के  जल्द से जल्द उपाय करें जिला मुख्यालय में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 500 सीटर मॉडल छात्रावास का निर्माण हो, इसी प्रकार अनेको मुद्दे है जो आज हमारे अनुसूचित जाति विभाग नवीन जिला शक्ति के द्वारा ज्ञापन सौंपा जायेगा इस कार्यक्रम का संचालन अर्जुन राठौर,, गणेश चलाक,, संजू गिलहरे जी ने किया अभार व्यक्त श्री संतोष गुप्ता जी ने किया इस अवसर पर हर्षवर्धन बबलु, उदय चरण बंजारे, संजीव गिरहरे, डोमनदेश लहरा, गणेश चलाक, अर्जुन राठौर, सुख बाई खुटे,  संतोषी रात्रे, धनेश्वर रात्रे, महेन्द्र खांडे, जितेन्द्र पटेल, तुलेश त्रिपाठी, भीम सोनवाने, अजय भारती, समे जागंडे, छर राम यादव, हेम लता बंजारे, कमला डेनसेल, भुनेश्वर वर्मन, गोविंदा कुर्रे, संजय सतरंजी, कमला टंडन,  राजेश्वरी भारद्वाज, सुलोचना,  राम नारायण, रामप्रसाद बंजारे, महेंद्र डेंसिल, धन बई, राजकुमार साहू,  मुकेश जांगड़े, एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गढ़ भारी संख्या में उपस्थित रहे.  


 सीमा सक्सेना की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments