Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: कार्यकर्ताओ में कसावट लाने भाजपा की कवायद शुरू विधानसभा स्तरीय बैठक समपन्न

 कार्यकर्ताओ में कसावट लाने भाजपा की कवायद शुरू विधानसभा स्तरीय बैठक समपन्न

* विधानसभा प्रभारी महेन्द्र पंडित ने विन्द्रानवागढ कार्यकर्ता देवतुल्य कहा



देवभोग-भाजपा अब विधानसभा स्तर पर चुनाव को लेकर बडी तैयारी शुरू कर दिया है विन्द्रानवागढ विस के कार्यकर्ताओ मे ऊर्जा भरने प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्माऔर प्रभारी महेन्द्र पंडित ने देवभोग मे विधानसभा स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओ में जोश भर दिया वही विधानसभा में आने वाले छह मण्डलो के मण्डल अध्यक्षो से बुथ स्तर के तैयारी को विस्तृत जानकारी लिया।प्रभारी के इस बैठक मे देवभोग झाखरपारा मैनपुर गोहरापदर छुरा गरियाबंद पाँच मण्डल के अध्यक्ष महामंत्री सहित मण्डल पदाधिकारी और बुथ अध्यक्ष शामिल हुये।इस बैठक में प्रमुखतःक्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी जिला अध्यक्ष राजेश साहू अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माँझी रामरतन माँझी सांसद प्रतिनिधि कुंजबिहारी बेहेरा जिला उपाध्यक्ष अनिल चंद्राकर महामंत्री पुनित राम सिन्हा भाजयुमो जिला अध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप सहित विस सभा मे आने वाले जिला मण्डल पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कार्यकर्ताओ ने भारी उत्साह के साथ जीत बरकरार रखने का लिया संकल्प

विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक मे छह मण्डल के जिला मण्डल और बुथ स्तर के बडी संख्या मे मौजूद कार्यकर्ताओ ने उपस्थित विधानसभा प्रभारी के समक्ष विस मे जीत बरकरार रखने और केन्द्र सरकार के उपलब्धियो को जनता के बीच ले जाने का  संकल्प लिया।जब प्रभारी बैठक ले रहे थे तो भाजपा के स्थानीय युवा कार्यकर्ताओ ने इसबार बडी जीत दिलाने की बात कही है।

राज्यस्तरीय महासम्मेलन मे दो सौ से अधिक बुथ अध्यक्ष शामिल होगे

आगामी 9 सितम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा छग प्रवास पर आ रहे है इस प्रवास को लेकर भी प्रदेश स्तर पर बडी तैयारी चल रही है विन्द्रानवागढ विस के देवभोग के 56 बुथ, झाखरपारा के39 गोहरापदर के 70छुरा के 20 मैनपुर के 42 सहित गरियाबंद के 64 को मिलाकर दो सौ उनचालीस बुथो के छह सौ से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।मण्डल स्तर पर मासिक बैठक करने के बाद विस स्तर पर बडी बैठक करना चुनाव की बडी तैयारी मानी जा रही है वही राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास और कार्यकर्ताओ से सीधी चर्चा भी चुनाव के तैयारी का हिस्सा होने का अनुमान माना जा रहा है।

संगठन महामंत्री का विस मे पहला प्रवास

संगठन महामंत्री बनने के बाद पवन साय का विन्द्रानवागढ विस मे पहला प्रवास है ऐन चुनाव के तैयारी के वक्त संगठन के मुखिया का विस स्तरीय प्रवास से टिकट के दावेदारो में हलचल भी शुरू हो गया है।भाजपा का किला माना जाने वाला  विन्द्रानवागढ में दावेदारो की भी लम्बी लिस्ट है और  इस विस मे भाजपा के नया चेहरा उतारे जाने की भी जोरो से चर्चा है हालाकि चेहरा बदले जाने के सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा वक्त बहुत है और इसका फैसला कोर कमेटी तय करेगी।वही उन्होने इसबार गरियाबंद जिला के राजिम और विन्द्रानवागढ दोनो विस मे भाजपा के जीत का दावा किया।

Post a Comment

0 Comments