कोरबा:राशन कार्ड बनवाने दिए 3-3 हजार,गरीबी में आटा गीला
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा करतला / सरकार द्वारा गरीबों के हितार्थ योजनाओं के क्रियान्वयन कराने के साथ ही लाभान्वित करने के लिए समय-समय पर निर्देशित किया जाता है। प्रशासन स्तर पर भी पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए जाते हैं लेकिन शासन व प्रशासन के निर्देश के बावजूद गरीबों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। गरीबी में भी गरीबों का आटा गीला करने वालों की कमी नहीं है और ऐसा ही मामला देर से ही सही पर उजागर हुआ है। ग्रामीण लोगों का राशनकार्ड बनवाने के एवज में 3-3 हजार रुपए लेने का खुलासा खुद उन्होंने किया है।
यह मामला कोरबा जिले के करतला जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुपातराई के आश्रित ग्राम रींवाबहार, चीताखोल में सामने आया है। यहां की महिलाओं राजकुमारी, शनि बाई, धन बाई आदि ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने 3-3 हजार रुपए खर्च किए हैं। शनि बाई ने बताया कि उसने आवेदन जनपद में जमा नहीं किया था बल्कि अशोक श्रीवास नामक व्यक्ति को आवेदन दिया था जिसने 3 हजार रुपए लेकर राशन कार्ड बनवाया।
0 Comments