*गांव- गांव बिक रहे गांजा व महुआ शराब स्मार्ट पुलिसिंग की श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों में शामिल निजात अभियान को कर रहा शिथिल
_________________________
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
*कोरबा:-* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाहियां तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा भी कोरबा का कमान सम्हालने के तुरंत बाद से ही ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही और जागरूकता अभियान "निजात" का संचालन किया जा रहा है, जो नशे के खिलाफ लड़ाई में कारगर अभियान साबित तो हुआ है, किन्तु जिले के विभिन्न थाना- चौंकी अंतर्गत गांव- गांव में बिक रहे गांजा व बिना डिग्री के हाथभट्ठी महुआ शराब कहीं न कही निजात अभियान को पूर्ण कारगर होने से पीछे धकेल रहा है। ऐसा नही है कि थाना- चौंकी क्षेत्रों की पुलिस अवैध शराब, गांजा बिक्री स्थलों पर दबिश देकर धरपकड़ की कार्यवाही नही कर रही हो, बल्कि निजात अभियान के तहत किये जा रहे प्रयासों से अवैध नशे के सौदागरों में दहशत पैदा हुआ है, साथ ही व्यापक जन जागरूकता व नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग आदि में मदद कर बड़ी संख्या में विशेषकर युवाओं को नशे से दूर करने में सफलता हासिल हो रही है। जिसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है, जिसे आमजन की भी भारी सहभागिता मिल रही है।
0 Comments