Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: *राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन.. सर्वसम्मति से बने बैजनाथ पटेल बने अध्यक्ष*

 *राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन.. सर्वसम्मति से बने बैजनाथ पटेल बने अध्यक्ष*


बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह...


 बेलगहना ब्लाक के ग्राम पंचायत कोंचरा मे   राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया गया जहां सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध पदाधिकार चयन किया गया गांव में निवासरत सभी जाती एवं सभी वर्ग  को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया गय



 बताया गया कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब का अवधि एक साल का  होगा  एक साल बाद पुनः  नई कार्यकारिणी का  गठन किया जाएगा राजीव गांधी युवा मितान क्लब गठन के बाद बैंक में अकाउंट खोला जाएगा जिसमें साल में एक लाख ₹ चार किस्तों में हर 3 माह मे डाला जाएगा जिससे  ग्राम विकास, खेलकूद,संस्कृति कार्यक्रम , समाजिक आयोजन, शिक्षा एवं स्वच्छता इन गतिविधियों  में खर्चा किया जायेगा

 क्लब की गठन में सर्वसम्मति जाहिर किया गया

अध्यक्ष -बैजनाथ पटेल,उपाध्यक्ष -मिथिलेश गुप्ता राजू यादव सचिव -छत्रपाल ( दुर्गेश)पटेल, कोषाध्यक्ष- श्रीमती जमुना बाई पटेल, संयुक्त सचिव- चतुर सिंह मरकाम श्रीमती श्याम कुमारी पटेल को मनोनीत किया गया।

Post a Comment

0 Comments