*हरीश कुमार माड़वा*
*ज़िला - गौरेला–पेंड्रा–मरवाही*
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले से बड़ी खबर है, जहाँ जुआ गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना मरवाही एवं साइबर सेल जीपीएम पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई थाना मरवाही क्षेत्र अंतर्गत दानी कुंडी एवं आसपास के क्षेत्र में की गई।
पुलिस को जुआ खेले जाने की विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर तत्काल दबिश दी गई, जहाँ मौके से जुआ खेलते हुए कुल 11 व्यक्तियों को पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से नकद राशि 33 हजार 500 रुपये,
6 मोटर साइकिल
और 11 मोबाइल हैंडसेट जप्त किए गए हैं।
जप्त की गई सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य 4 लाख 52 हजार 500 रुपये बताया गया है।
पुलिस द्वारा प्रकरण में अपराध क्रमांक शून्य/2026 दर्ज कर
छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की विवेचना की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


0 Comments