लोकेशन:-गंडई
रिपोर्ट:-रवि रजक
गंडई से चार लोग हुवे मक्का मदीना के लिए रवाना।
0 सभी चारो को हार पहनाकर, गले लगाकर, शुभ यात्रा के लिए किया रवाना।
गंडई पंडरिया | 19 सितंबर को शाम 4 बजे गंडई से 04 लोग जिसमे हाजीकारी रियासत नूरी,मिर्जा मुस्ताक बेग,सगीर कुरैशी,सहरबानो,सभी उमरा करने मक्का मदीना के लिए रवाना हुए। रवाना करने के पहले सभी को दारुल उलूम गरीब नवाज (मदरसा)में सभी को हार माला पहनाकर एवं शुभ यात्रा के लिए गले लगाकर बधाई दी। गंडई जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती रसीद अनवर साहब की उपस्थिति में सभी उमरा जाने वालों को रवाना किया गया, देश प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम एकता कायम रहे इसके लिए सभी जाने वालो को सुख समृद्धि की कामना करने की अपील भी की।
ज्ञात हो कि मुस्लिम समुदाय के तीर्थस्थल मक्का और मदीना को बहुत पाक और पवित्र माना जाता है. इस तीर्थ यात्रा को हज यात्रा कहते है, हर मुस्लिम अपनी लाइफ में एक बार तो यहाँ जाना ही चाहता है. यहाँ जाना हर उस मुस्लिम व्यक्ति के लिए जरुरी होता है, जो शारीरिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत होता है, मक्का सऊदी अरब में स्थित है, कहते है यह दुनिया के बीचों बीच का स्थान है. यहाँ दुनिया के चारों ओर से लोग आते जाते है और एक साथ लाखों में लोग इक्कठे होकर दुआ करते है. यह इस्लाम के पांच स्तंभों शहादा, सलत, जकात और स्वान जो कुरान में निर्धारित है उनमें से एक है. ये दोनों शहर इस्लाम के दो अभयारण्य है. यह इस्लाम का उद्गम स्थल है,गंडई मदरसा में उमरा के लिए रवानगी के दौरान मिर्जा मुस्तफा बेग,ताजु खान गौरी,इरफान खान धन्ना खान,मोहम्मद सफी कुरैशी,वहीद कुरैशी,इब्राहिम खान,सुबरात खान,सलीम खान, मिर्जा नशीम बेग,समीर मिर्जा,सबीर खान, एवं मदरसा के बच्चे उपस्थित रहे।
0 Comments