लोकेशन:-गंडई
रिपोर्ट:-रवि रजक
वनांचल गौठान ग्राम गर्रा में कुक्कट पालन प्रशिक्षण।
गंडई :- गंडई पशिचिकित्सालय से दूरस्थ वनांचल में स्थित आदर्श गौठान ग्राम - गर्रा में जिला प्रशासन एवं पशुधन विकास विभाग के निर्देसानुसार विभाग की मल्टीएक्टिविटी के आधार पर ग्राम के महिला समूहो को उनके जीविकोपार्जन हेतु विभिन्न योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें गौठान में शासन द्वारा निर्मित कुक्कट पालन शेड का भी निर्माण कराया गया जिसमें गौठान ग्राम के 11 महिला समूहों ने हिस्सा लिया और कुक्कट पल हेतु 2 महिला समूह ने अपनी सहमति दी जिसका पंचायत प्रस्ताव कर कुक्कट पालन हेतु प्रकरण तैयार किया गया साथ ही अन्य विभाग जैसे मछली पालन पर भी अपनी सहमति जताई यह समय वनांचल ग्राम में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन का अवसर मिला यही है कि शासन की फ्लैगशिप योजना का लाभ हर किसान को मिले जिसमे शासन का हर विभागीय अमला कार्य कर रहा है
इस वनांचल ग्राम की सहमति है योजनाओं को सफल बनाने का आधार साबित होगा इस सपूर्ण अवसर पर गंडई पशुचिकित्सालय से प्रभारी डॉ संदीप इंदुरकर एवं गर्रा ग्राम सरपंच देवलाल पुलत्स्य ठाकुरटोला के जमीदार लाल रोहित पुलत्स्य एवं ग्राम गर्रा के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
0 Comments