Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट.....
बेलगहना/उमरिया...
ग्राम पंचायत उमरिया के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय उस समय जुड़ गया जब क्षेत्र में पहली बार पारंपरिक मड़ई मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन का नेतृत्व क्षेत्र की जनपद सदस्य उर्मिला प्रधान एवं अधिवक्ता व समाजसेवी नरेश प्रधान ने किया। सरपंच सहित समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित इस मड़ई मेले में जनसमूह का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पूरा उमरिया उत्सवमय माहौल में सराबोर हो गया।
मड़ई मेला स्थल पर सुबह से ही ग्रामीणों, आसपास के गांवों तथा दूर-दराज से आए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। मेले में जनजातीय समुदायों की विशेष भागीदारी ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे जनजातीय दलों ने लोकनृत्य और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी समृद्ध परंपरा और संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए दर्शक देर तक तालियों से उत्साह बढ़ाते रहे।
मेले के दौरान लगे विभिन्न स्टॉल, पारंपरिक खान-पान, हस्तशिल्प और ग्रामीण जीवन से जुड़े प्रदर्शनों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के चेहरे पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी।
इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं समाजसेवी नरेश प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मड़ई मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी जनजातीय परंपरा, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत उमरिया में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ती है। नरेश प्रधान ने सभी ग्रामवासियों, सरपंच एवं आयोजन समिति को इस ऐतिहासिक पहल के लिए बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे और भी सांस्कृतिक आयोजनों के संकल्प की बात कही।
वहीं जनपद सदस्य उर्मिला प्रधान ने कहा कि ग्राम पंचायत उमरिया को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए यह मड़ई मेला एक मजबूत शुरुआत है। उन्होंने क्षेत्रवासियों के सहयोग और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में पंचायत स्तर पर ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे।
कुल मिलाकर, ग्राम पंचायत उमरिया में आयोजित यह प्रथम मड़ई मेला न सिर्फ ऐतिहासिक रहा, बल्कि सामाजिक समरसता, जनजातीय संस्कृति और ग्रामीण एकता का शानदार उदाहरण बनकर उभरा। मेला समाप्त होने के बाद भी इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है और लोग इसे वर्षों तक याद रखने योग्य आयोजन बता रहे हैं।



0 Comments