लोकेशन:-गंडई
रिपोर्ट:-रवि रजक
कागजो में बनगया सड़क और नया भवन आज भी गांव के सड़क में कीचड़ और भवन जर्जर नजर आ रहा।
पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर राशि का दुरुपयोग ग्रामीण लगा रहे भ्र्ष्टाचार का आरोप।
गंडई पंडरिया। भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में रहने वाले ग्राम पंचायत देवपुरा(गंडई) के पुराने पंचायत भवन की मरम्मत के नाम पर 14वें वित्त की राशि का दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। हजारों रूपये खर्च मरम्मत किए गए भवन की छत गिरने लगा है। जिसके चलते आगे चल कर कोई बड़े हादसा होने की संभावना है।
दरअसल 1992-93 में स्व. मोतीलाल साहू के सरपंचीय काल में ग्राम पंचायत देवपुरा गंडई में नया पंचायत भवन बनाया था। जोकि अब जर्जर हो चुका है। 2019 - 20 में भवन के जीर्णोद्धार के लिए 14वें वित्त आयोग की सत्तर हजार राशि का तथा पांचायत भवन में विद्युत वायरिंग संहित उपकरणों के लिए चालीस हजार रुपए का इस्तेमाल किया गया। महज दो वर्षों में ही पंचायत भवन की छत टूट कर गिरने लगा है। भवन में विद्युत वायरिंग को भी मरम्मत करा कर पंखा लाइट लगाया गया था जोकि भवन से गायब है। गांव के लोगों ने बताया कि लंबे समय से बिजली का भुगतान न होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के लिए कुर्सी टेबल का भी क्रय किया गया था। जोकि भवन में मौजूद नहीं हैं। पुराने भवन के मरम्मत विकास कार्य के नाम पर विकास राशि का दुरुपयोग किया गया है।
ग्राम पंचायत देवपुरा (गंडई) के सचिव राजूलाल जंगल से पूछे जाने पर बताया कि भवन मरम्मत, विद्युत वायरिंग और फर्नीचर खरीदी के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। देवपुरा पंचायत में विकास कार्यों का जायजा लिया जाय तो कई कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर होगा।
0 Comments