जिलाधीश द्वारा स्थानांतरित आदेश जारी होने के बाद भी भटक रहे कर्मचारी
बेमेतरा :-जिले के जिलाधीश द्वारा सहायक शिक्षक व सहायक ग्रेड 03 का स्थांतरण आदेश दिनाँक 09/09/2022 को जारी किया गया है उक्त आदेश के तहत सभी कर्मचारियों को 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करने की शर्त रखी गयी है उस आदेश के तामील में जिले से बहुत से स्थान्तरित कर्मचारी अपने से संस्था से कार्यमुक्त होकर विकास खण्ड कार्यालय में चक्कर लगा रहे है जंहा जिला शिक्षा अधिकारी का पृष्ठांकन नही होने के कारण कार्यमुक्त नही होना बताया जा रहा है , यहां तक ब्लाक के अंदर स्थान्तरित शिक्षक जिन्हें एक शाला से कार्यमुक्त होकर दूसरे शाला में कार्यभार ग्रहण कर केवल प्रतिवेदन जमा करना होता है उन्हें भी बीईओ कार्यालय से कार्यमुक्त के नाम पर रोक के रखा गया है , इससे स्थान्तरित कर्मचारी जिला व ब्लाक कार्यालय का चक्कर लगाते देखे जा रहे है जिनमे कई महिला कर्मचारी भी है जो स्पष्ठ दिशा निर्देश नही होने के कारण अनावश्यक परेशान हो रही है । खबर लिखे जाने तक केवल किसी बीईओ के पास पृष्ठांकन आदेश नही पहुँचा है ऐसी सूचना है कि अभी भी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित है ।
0 Comments