गजब की नाली निर्माण: 07 सौ मीटर के निर्माण पर 15 लाख खर्च के बाद भी 3 वर्ष से अधूरा, सरपंच- सचिव ने मिलकर 14वें- 15वें वित्त की राशि से खेला खेल*
करेंगे कलेक्टर से शिकायत.
_________
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा/पाली-कोरबी:-
पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी जहां की सरपंच श्रीमती संतोषी बाई द्वारा यहां के कार्यभार सम्हालने वाले सचिव गिरीशचंद्र कश्यप के साथ मिलकर एक ऐसे गजब के नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके निर्माण पर 14वें- 15वें वित्त मद से लगभग 15 लाख खर्च बताने के बाद भी उक्त 7 सौ मीटर की नाली निर्माण गत 3 वर्ष से अधूरा है। झालापारा मोहल्ला में हायर सेकेण्डरी स्कूल के समीप से लेकर कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य की आड़ में सरपंच- सचिव ने जिस हिसाब से लाखो रुपए की राशि आहरण की है, अधूरे नाली की लंबाई व गुणवत्ता को लेकर निर्माण की खर्च राशि यहां के लोगों के गले नही उतर रही। जिस हिसाब से सरपंच- सचिव ने नाली निर्माण के नाम पर पंचायत मद के भारी भरकम राशि का आहरण किया है उसके अनुसार 14वें वित्त से दिनांक 2 जून 2020 को 1 लाख 50 हजार, 8 जुलाई- 1 लाख, 30 जुलाई- 1 लाख 50 हजार, 25 अगस्त- 90 हजार 56 रुपए, 14 सितंबर- 50 हजार, 12 नवंबर- 40 हजार, 29 नवंबर- 2लाख, 30 नवंबर- 2 लाख की राशि आहरित की गई है। इसी प्रकार 15वें वित्त से 12 अप्रैल 2021 को 90 हजार, 22 जुलाई- 1 लाख 10 हजार, 30 जुलाई- 1 लाख, 4 अगस्त- 84 हजार 6 सौ 30 रुपए व 5 मई 2022 को 1 लाख 32 हजार की आहरण राशि का जियोटैग में खुलासा हुआ है। इस प्रकार सरपंच- सचिव ने 7 सौ मीटर नाली के अधूरे निर्माण पर 14 लाख 96 हजार 6 सौ 30 रुपए की राशि निकाली है, जो इनके भ्रष्ट्राचार को उजागर करता है। मामले को लेकर यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा बनाए जा रहे नाली निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी तो की गई है साथ ही जिसके निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की राशि निकाल ली गई, जबकि निर्माण अभी भी अधूरा ही पड़ा हुआ है, जिसे देखकर लगता है कि आहरित राशि का आधा भी खर्च नही हुआ होगा।
0 Comments