साकार श्रीवास्तव की उपलब्धियों ने संस्कारभारती परिवार को गौरवान्वित किया:- शुकदेव कश्यप
------------------------------------------------------
सर्वज्ञ गणपति एवं संस्कार भारती जिला बिलासपुर द्वारा आंचलिक कविसम्मेलन एवं मेघावी छात्र समारोह का आयोजन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लोककलाकार श्री काशीराम साहू जी,के मुख्य आतिथ्य मे एवं संस्कार भारती बिलासपुर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शुकदेव कश्यप की अध्यक्षता मे किया ।कार्यक्रम की शुरूआत सर्वज्ञ गणपति की वंदना से श्री काशीराम साहू ने किया।मंचस्थ कवियो एवं अतिथियों का सम्मान जिला सहमहामंत्री मुकेश श्रीवास्तव एवं जिला भूअलंकरण प्रमुख वर्षा श्रीवास्तव ने किया। तत्पश्चात मेघावी छात्र सम्मान स्वरूप सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम मे 96%अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र साकार श्रीवास्तव पिता श्री अतुल श्रीवास्तव का मंचस्थ अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।इस अवसर जिला कार्यकारी अध्यक्ष शुकदेव कश्यप ने छात्र साकार श्रीवास्तव की उपलब्धियों को संस्कारभारती परिवार के लिए गौरव शाली कहते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया।तत्पश्चात अंचल के श्रेष्ठ कवियों का कविता पाठ का श्री गणेश डाँ. आर.के वर्मा "दीपक" की मधुर स्वर मे भावपूर्ण गणेश जी की स्तुति जा जा रे मन पंछी प्रणाम हमारा कह देना से हुआ। प्रमोद कश्यप ने गणेश वंदना , रामेश्वर शांडिल्य ने गणेश पंडाल मे आई विकृतियों को अपने कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। लोककलाकार जनकराम साहू ने नारी की पीड़ा को अपनी लेखनी का विषय बनाकर प्रस्तुत किया।डोंगरगढ़ से पधारी कवियत्री श्रीमती वत्सला श्रीवास्तव के गणेश स्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।भादो मास की विशेषताओं को अपनी गीतो के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रीमती पुष्पा तिवारी ने श्रोताओ से खूब सराहना बटोरी श्री आर.के.श्रीवास्तव, आर.पी.दुबे,रविंद्र सोनी एवं श्रीमती रत्ना सोनी की रचनाओं को भी खूब सराहना मिली। अंचल के वरिष्ठ गीतकार ब्रजेश श्रीवास्तव की रचनाओं की प्रस्तुति ने श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।अंत मे शुकदेव कश्यप ने आयोजन की सार्थकता एवं कवियों की श्रेष्ठ रचनाओं के लिए जमकर दाद दी कार्यक्रम का सफल काव्यात्मक संचालन वरिष्ठ कवि एवं राज्य पाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री दिने पांडेय ने किया।एवं आभार प्रदर्शन जिला सह महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने किया।।
0 Comments