Ticker

6/recent/ticker-posts

Ratanpur: साकार श्रीवास्तव की उपलब्धियों ने संस्कारभारती परिवार को गौरवान्वित किया:- शुकदेव कश्यप

 साकार श्रीवास्तव की उपलब्धियों ने संस्कारभारती परिवार को गौरवान्वित किया:- शुकदेव कश्यप

------------------------------------------------------



सर्वज्ञ गणपति एवं संस्कार भारती जिला बिलासपुर द्वारा आंचलिक कविसम्मेलन एवं मेघावी छात्र समारोह का आयोजन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लोककलाकार श्री काशीराम साहू जी,के मुख्य आतिथ्य मे एवं संस्कार भारती बिलासपुर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शुकदेव कश्यप की अध्यक्षता मे  किया ।कार्यक्रम की शुरूआत सर्वज्ञ गणपति की वंदना से श्री काशीराम साहू ने किया।मंचस्थ कवियो एवं अतिथियों का सम्मान जिला सहमहामंत्री मुकेश श्रीवास्तव एवं जिला भूअलंकरण प्रमुख वर्षा श्रीवास्तव ने किया। तत्पश्चात मेघावी छात्र सम्मान स्वरूप सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम मे 96%अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र साकार श्रीवास्तव पिता श्री अतुल श्रीवास्तव का मंचस्थ अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।इस अवसर जिला कार्यकारी अध्यक्ष शुकदेव कश्यप ने छात्र साकार श्रीवास्तव की उपलब्धियों को संस्कारभारती परिवार के लिए गौरव शाली कहते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया।तत्पश्चात अंचल के श्रेष्ठ कवियों का कविता पाठ का श्री गणेश डाँ. आर.के वर्मा "दीपक" की मधुर स्वर मे भावपूर्ण गणेश जी की स्तुति जा जा रे मन पंछी प्रणाम हमारा कह देना से हुआ। प्रमोद कश्यप ने गणेश वंदना , रामेश्वर शांडिल्य ने  गणेश पंडाल मे आई विकृतियों को अपने कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। लोककलाकार जनकराम साहू ने नारी की पीड़ा को अपनी लेखनी का विषय बनाकर प्रस्तुत किया।डोंगरगढ़ से पधारी कवियत्री श्रीमती वत्सला श्रीवास्तव के गणेश स्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।भादो मास की विशेषताओं को अपनी गीतो के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रीमती पुष्पा तिवारी ने  श्रोताओ से खूब सराहना बटोरी श्री आर.के.श्रीवास्तव, आर.पी.दुबे,रविंद्र सोनी एवं श्रीमती रत्ना सोनी की रचनाओं को  भी खूब सराहना मिली। अंचल के वरिष्ठ गीतकार ब्रजेश श्रीवास्तव की रचनाओं की प्रस्तुति ने  श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।अंत मे शुकदेव कश्यप ने आयोजन की सार्थकता एवं कवियों की श्रेष्ठ रचनाओं के लिए जमकर दाद दी कार्यक्रम का सफल काव्यात्मक संचालन वरिष्ठ कवि  एवं राज्य पाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री दिने पांडेय ने किया।एवं आभार प्रदर्शन जिला सह महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने किया।।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे