छत्तीसगढ़ की 33 वा जिला बना सकती मुख्यमंत्री ने नवगठित जिला शक्ति का किया शुभारंभ 153 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शक्ति जिले का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जांजगीर चांपा जिले से अलग होकर शक्ति राज्य के 33 वा जिले के रूप में अस्तित्व में आ गया। मुख्यमंत्री ने जिले के शुभारंभ के अवसर पर 153 करोड़ 6 लाख रुपए के 309 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया उन्होंने यहां कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया उन्होंने क्षेत्रवासियों को नए जिले के लिए शुभकामनाएं दी और कहां गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का जो सपना देखे है हम सभी वह सकार होने जा रहा है। इस शुभारंभ के अवसर पर पूरे क्षेत्र से लोग लाखों की संख्या में पहुंचे हुए थे और लोगों में नए जिले शक्ति के अस्तित्व में आने से लोगों में बहुत ही उत्साह एवं खुशी माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष शक्ति के राजेश राठौर के नेतृत्व में सुवाडेरा राजू ढाबा के पास अपने पूरे जनपद सदस्यों के साथ किया मुख्यमंत्री जी का स्वागत एवं दिया धन्यवाद ।
मुख्यमंत्री जी के जिला मुख्यालय उद्घाटन समारोह में रोड शो कार्यक्रम के दौरान राजेश राठौर जनपद पंचायत शक्ति अध्यक्ष के द्वारा 51 किलो वजनी गज माला से स्वागत किया जहां उनके साथ भुईया के भगवान से सम्मानित किसान राकेश जायसवाल, नारायण सिदार, रेशम पटेल, धनेश्वर जयसवाल, सतीश नेताम ब्लॉक अध्यक्ष असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस, सरपंच सुरेंद्र राठौर एवं सैकड़ों की संख्या में लोग स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉक्टर चरण दास महंत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल , गृह जेल लॉक निर्माण पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ,उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण और विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग राजेश्री डॉक्टर महंत रामसुंदर दास, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य शाकामभरी बोर्ड रामकुमार पटेल सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग थे।
cg vision tv news
महेंद्र खांडे की रिपोर्ट
0 Comments