Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: कोटा विधानसभा के सिद्धबाबा की नगरी बेलगहना में देर रात पहुंचे भाजपा-कांग्रेस अध्यक्ष

 कोटा विधानसभा के सिद्धबाबा की नगरी बेलगहना में देर रात पहुंचे भाजपा-कांग्रेस अध्यक्ष




बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट........


 बेलगहना /करीबन 12 बजकर 30 मिनट में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय केशरवनी , वहीं 11बजकर 30 मिनट पर  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम बिलासपुर सांसद अरुण साव बेलगहना पहुंचे जहां भाजपा मंडल बेलगहना द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रथम आगमन पर आतिशी स्वागत किया गया मंच पर उद्बोधन के बाद श्री सिद्ध बाबा तथा स्वामी श्री शिवानंद जी महाराज के दर्शनों के लिए सिद्ध बाबा आश्रम गए।


अपने अपने समर्थकों के साथ भीड़  में वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ करीबन 40,000  लोगो की भीड़ थी पूरी सड़क ब्लॉक हो गए। चारपहिया वाहन और बाइक तो दूर पैदल चल पाना मुश्किल इतने में दोनो अध्यक्ष अपने अपने समर्थकों के साथ स्कूटी में श्री सिद्ध बाबा पहुंचे सूत्रों की माने तो सिर्फ अध्यक्षद्वय भाजपा कांग्रेस का पहुंचना क्षेत्र भर में चर्चा का विषय रहा है की  इतने बड़े शरद महोत्सव में सिर्फ दो ही नेता पहुंचे है कही दोनो नेताओं की नजर कोटा विधानसभा की सीट पर तो नहीं है एक भाजपा एक कांग्रेस,आगामी चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए उनकी उपस्थिति से कोटा विधानसभा की राजनैतिक सरगर्मियाँ तेज़ हो गई ।।



जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने  सबसे पहले श्री सिद्ध बाबा मंदिर में किया पूजा अर्चना किया ततपश्चात शिवा नंद महराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवम लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी मत्था टेका। शरद उत्सव का औषधि युक्त प्रसाद ग्रहण किया।

 बेलगहना में कोरोना महामारी के 3 साल बाद यह पहला ऐसा अवसर रहा जब बेलगहना के सिद्ध भूमि पर शरद उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया 

शरद पूर्णिमा पर आयोजित संगीत निशा का कायर्क्रम सराहनीय रहा शिवानंद महराज ने काफी कम समय मे अपने भजनों से एवं उद्बोधन के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया क्योंकि वे जानते थे की संगीत मे भाग लेने दूर दराज गांव से कलाकार आए,

इस उत्सव में भारी भीड़ देखने को मिली वैसे भी बेलगहना आयुर्वेद ग्राम के नाम से जाना जाता है आपको बता दे कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर बेलगहना में मेला का आयोजन किया जाता है दूर-दूर से भक्त गण इस मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं और खासकर इस मेले में औषधि युक्त प्रसाद पाने के लिए लोग ज्यादातर लक्ष्मी नारायण मंदिर और माता चौरा पहुंचते हैं यहां वर्षों से दमा एवं श्वास रोगियों को औषधि युक्त प्रसाद वितरण किया जाता है आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केसरवानी बेलगहना पहुंचकर लक्ष्मी नारायण मंदिर पर मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं औषधि युक्त प्रसाद का सेवन भी किया उन्होंने बताया कि बेलगहना के सिद्ध भूमि पर हजारों श्रद्धालु इस मेले का आनंद लेने रात्रि जागरण कर एवं प्रसाद ग्रहण कर मेले का आनंद लेते हैं और मैंने भी आज इस मेले को देखकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं सिद्ध भूमि के तपोस्थली सिद्ध बाबा महाराज की नगरी में पहुंचकर उन्हें प्रणाम कर श्रद्धालु भक्तों से मिला लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रसाद का वितरण रात्रि 1:00 बजे प्रारंभ हुआ प्रसाद लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी पुलिस प्रशासन के लोगों ने भीड़ को व्यवस्थित किया ।

  लक्ष्मी नारायण मंदिर में लगभग 3500 लोगों को औषधि युक्त प्रसाद का वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments