Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: कोरबा में मिला 12 फीट का किंग कोबरा: इस इलाके में पहले भी मिले हैं खतरनाक सांप, एक घंटे में हुआ रेस्क्यू

 कोरबा में मिला 12 फीट का किंग कोबरा: इस इलाके में पहले भी मिले हैं खतरनाक सांप, एक घंटे में हुआ रेस्क्यू

कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 



छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से भारत का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा पकड़ा गया है। ये कोरबा जिले में एक घर के पास था। जिसे समय रहते लोगों ने देख लिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे एक घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। इस खतरनाक सांप की लंबाई 12.5 फिट बताई जा रही है। साथ ही वह काफी मोटा भी है। मामला सरखेत वन परिक्षेत्र का है।


सूचना मिलने पर वन विभाग के स्नेक कैचर अविनाश यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे। तब कोबरा घर के बाहर आ गया था। सांप देखने पर उसकी पहचान किंग कोबरा के रूप में हुई। फिर उन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा है। रेस्क्यू करने के बाद कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया है

Post a Comment

0 Comments