Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: एसईसीएल सराईपाली के ग्राम पंचायत बुडबुड में 55 लोगों के स्वास्थ्य के जांच कर प्रदान की गई दवाई

 एसईसीएल सराईपाली के ग्राम पंचायत बुडबुड में 55 लोगों के स्वास्थ्य के जांच कर प्रदान की गई दवाई

कोरबा पाली -साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की सराईपाली परियोजना के प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया इस दौरान लगभग 55 महिला पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच का दवाई प्रदान की गई।


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 

इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत   बुड़बुड  में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर  सराईपाली प्रबंधन एवं कोरबा क्षेत्र के माध्यम से डा.आकृति श्रीवास्तव के प्रमुखता तथा उनकी टीम के 7 सदस्यों के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें बुड बुड एवं अन्य ग्राम वासियों 55 लोगों का एवं एसईसीएल अधिकारी,कर्मचारी सहित ठेकाकर्मियों की जांच की गई। और आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया ।

स्वास्थ्य शिविर में अधिकारियों,कर्मचारीयों के द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। शिविर का आयोजन  सुरेंद्र सिंह चौहान उपक्षेत्रीय प्रबंध के मार्गदर्शन में  एल.बी.देवांगन खान प्रबंधक  ललित कौरव कार्मिक प्रबंधक, जीत लाल बिझवार व राजगोपाल  उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच परीक्षण संपन्न कराई गई।पूर्व में भी सरईपाली एसईसीएल   ओपन कास्ट परियोजना के अंतर्गत आने वाले प्रभावित ग्राम राहाडीह, टेवापारा, तालापार बुडबुड, डुकुपथरा, आदि ग्रामों के ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत अनेकों  लाभ लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments