Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: ग्राम बुड़बुड़ के सरपंच- सचिव ने रनिंग वॉटर के नाम पर पंचायत मद की राशि का किया जमकर दुरुपयोग

 ग्राम बुड़बुड़ के सरपंच- सचिव ने रनिंग वॉटर के नाम पर पंचायत मद की राशि का किया जमकर दुरुपयोग


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 



  कोरबा-पाली जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत  पंचायत बुड़बुड़  सरपंच हरेली बाई बिंझवार एवं सचिव पूनम बैसवाड़े ने  रनिंग वॉटर स्थापना के नाम पर पंचायत मद के लाखों की राशि का जमकर दुरुपयोग किया है। 

जानकारी के अनुसार यहां के सरपंच- सचिव द्वारा 14 वें, 15 वें वित्त की राशि से रनिंग वॉटर कार्य के तहत पंप-सिन्टेक्स का स्थापना कराया है। जिस कार्य की आड़ में शासकीय राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया। माध्यमिक शाला बुड़बुड़ में सिन्टेक्स स्थापना के नाम पर 18 नवंबर 21 एवं 12 जुलाई 22 की बाउचर तिथि में जहां 1 लाख 7 हजार निकाली गई, सूजीमंडल व शंभू घर के पास सिन्टेक्स स्थापना के लिए 95-95 हजार की राशि आहरण की गई। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी बहेराभांठा, ग्राम छिंदपारा में भी पेयजल व्यवस्था के नाम पर 14 वें, 15 वें वित्त की भारी-भरकम राशि निकाली गई है, 


जिस कार्य की आड़ में आहरित की गई लाखों की राशि में अधिकतर का बन्दरबांट किया गया। यहाँ के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की ओर से 4- 5 स्थानों पर पंप सिन्टेक्स स्थापना का कार्य कराया गया, उसमें बेहद घटिया स्तर के सबमर्सिबल पंप लगाया गया था, जो महज एक दो माह चलने पश्चात बिगड़े स्थिति में पड़ा हुआ

Post a Comment

0 Comments