हाथी के हमले से ग्रामीण और मवेशी की मौत…वनांचल क्षेत्रों में जमकर मचा रहे उत्पात…
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा। कटघोरा वन मंडल के पसान के ग्राम बनिया में कुछ ग्रामीणों ने मिलकर हाथी को मार दिया है। वही घटना का बदला लेते हुए हाथियों ने भी गांव पहुंचकर हमला करते हुए एक ग्रामीण और मवेशी को मौत के घाट उतार दिया। बनिया गांव में इस घटना से दहशत है। घटना के बाद वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। बिलासपुर एटीआर से विशेषज्ञों की टीम व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है। हाथी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह तो पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद 44 हाथियों का आक्रोश फूट पड़ा है और आसपास के ग्रामीण वनांचल क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। बताया जाता है कि हाथियों के एक झुंड ने जटगा रेंज में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है तो एक मवेशी को भी अपने पैरों तले रौंद दिया है हाथी की मौत के बाद हाथियों का गुस्सा क्षेत्र में जमकर बोल रहा है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सूत्र बताते हैं कि इस हाथी मौत के मामले में कुछ ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया है। देर शाम तक पूरे स्पष्ट होगा, लेकिन जिस तरह से हाथी की मौत हुई है इससे यह साफ हो गया है कि हाथियों के झुंड में काफी आक्रोश फैल गया है।
0 Comments