Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: खेल रहे तीन बच्चों पर दीवार गिरने से मृत्यु :शोकाकुल परिवार से मिले जिला पंचायत सदस्य

 खेल रहे तीन बच्चों  पर दीवार गिरने से मृत्यु :शोकाकुल परिवार से मिले जिला पंचायत सदस्य


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 



 कोरबा/ पाली - पाली  ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सपलवा (राहा बड़े बहरा )में घर के आंगन में खेल रहे तीन बच्चों के ऊपर मिट्टी की दीवार भरभराकर ढह गई, दुर्घटना में तीनों बच्चों की दु:खद मृत्यु हो गई। इस दुखद  घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 रामेश्वरी जगत प्रतिनिधि विजय बहादुर जगत ( भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री) के द्वारा गांव पहुंच शोकाकुल गांव व  परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किये। परिजनों को सहायता राशि 5 हजार व 50 किलो चांवल देते हुए , त्वरित सहयोग में जुट गए। इस हृदय विदारक घटना से गांव में पसरा मातम छाया हुआ है।

 विजय बहादुर जगत एवं ग्राम वासियों ने अत्यंत दु:खद घटना पर ईश्वर से ‌परिवारिजनों को यह दुख सहने की असीम‌ शक्ति प्रदान करने एवं मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान,देने शोक संवेदना व्यक्त किए। तथा नमन व श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को ढाढस बंधाया।

 वहीं शोकाकुल परिवार को शासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।विजय बहादुर जगत जी के साथी भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, रवि महंत, दिलीप पटेल, राजेश ठाकुर, योगेश ठाकुर ने शोक संवेदना व्यक्त किये।

   ज्ञातव्य हो कि पाली थाना क्षेत्र के ग्रााम राहा बड़े बहारा में उस वक्त मातम का माहौल पसर गया जब घर की दीवार ढहने से एक साथ तीन मासूम भाईयों की सांसे उखड़ गई। घर के आंगन में खेल रहे तीनों पर दीवर भरभराकर गिर गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने जब मलबा हटाया तो तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी । 

शारदेय नवरात्र के खुशियों के बीच पाली  क्षेत्र के ग्राम राहा बड़े बहरा गांव में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे गांव में मातम का माहौल निर्मित कर दिया। दुर्घटना में मृतक रुकेश यादव,रितेश यादव और रुपेश यादव घर के आंगन में खेल रहे थे तभी घर की दीवार उन पर भरभराकर गिर पड़ी। इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।  एक साथ तीन बच्चों की मौत होने से पूरे आसपास एरिया के लोग शोक में डूबे हुए हैं ।

Post a Comment

0 Comments