Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में काफी दिनों से अध्यक्ष का पद खाली होने पर लेखपाल कंवर को बनाया गया अध्यक्ष

 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में काफी दिनों से अध्यक्ष का पद खाली होने पर लेखपाल कंवर को बनाया गया अध्यक्ष


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 



आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित हरदी बाजार के धान खरीदी केंद्र में आज 1 नवंबर को क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) के कर कमलों के द्वारा फीता काटकर एवं श्रीफल तोड़कर 40 किलो धान का बोहनी कर शुभारंभ किया गया । इस दौरान काफी दिनों से धान खरीदी केंद्र में अध्यक्ष नही होने से किसानों को काम काज में परेशानी हो रही थी ,काफी दिनों से धान खरीदी केंद्र में अध्यक्ष का पद खाली था जिसे देखते हुए सर्व सहमति से लेखपाल कंवर को धान खरीदी केंद्र हरदी बाजार का नया अध्यक्ष बनाया गया । जिसे विधायक श्री कंवर के द्वारा माला पहनाकर अध्यक्ष के पद पर बैठाया गया और विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने सभी किसान भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की किसान भाइयों को परेशानी नहीं होना चाहिए सभी के लिए पानी की व्यवस्था होना चाहिए एवं किसी भी किसान भाइयों के लिए बरदाना की कमी नहीं होना चाहिए तत्काल इनकी धान की तौल होना चाहिए ।

जिससे किसान भाईयों को सुविधा होगी, इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य मदनलाल राठौर किसान ने 40 किलो धान बेच कर बोहनी किया एवं शासन के द्वारा चलाया जा रहा किसान मोबाईल ऐप के बारे में जानकारी दी एप के माध्यम से घर बैठे अपनी धान का टोकन नंबर ले सकते है साथ ही जिन किसानों को ऐप चलाना नहीं आता है वह धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर अपना टोकन कटा सकते है कार्यक्रम में उपस्थित बीज निगम सदस्य छत्तीसगढ़ शासन रमेश अहीर, रामशरण कवर, चंद्रहास राठौर ,आमगांव सरपंच ब्रिज कुंवर कंवर,सराई सिंगार सरपंच निशु राज,जे एल यादव ब्रांच मैंनेजर,मुकुंद रजवाड़े सहायक मैंनेजर, संस्था प्रबंधक डाकेश्वर पांडेय,कांति मधुकर,आवेज मेमन,फिरोज खान,सुनील दूबे ,रफीक खान,छत्रभान राठौर,सचिव बिसाहू राज, सहित आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र से आए किसान भाई उपस्थित रहे । इसी कड़ी में खाद बीज लेने के लिए परेशानी हो रही ग्राम नेवसा, बम्हनीकोन एवं रेकी के किसानों ने विधायक श्री कंवर से मांग रखी कि जिस तरह से धान की बिक्री हरदी बाजार धान खरीदी केंद्र में किया जा रहा है, दूर उतरदा धान खरीदी में खाद बीज मिल रहा है उसे हरदी बाजार धान खरीदी केंद्र से ही खाद बीज मिले जिसे किसान भाइयों को कोई परेशानी न हो ।

Post a Comment

0 Comments