Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA: साहब!धान कहां बेचें पंजीयन नहीं होने से परेशान डुबान क्षेत्र के किसान शासन का निर्देश के बाद भी नहीं बेच पा रहे धान, लगाई है गुहार

साहब!धान कहां बेचें पंजीयन नहीं होने से परेशान डुबान क्षेत्र के किसान शासन का निर्देश के बाद भी नहीं बेच पा रहे धान, लगाई है गुहार


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़  शशि मोहन कोशला



 खुटाघाट जलाशय के डुबान क्षेत्र में शामिल  पाली ब्लॉक के किसान अपने धान की फसल को बेच नहीं पा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पहली बार डुबान क्षेत्र के किसानों को धान का समर्थन मूल्य मिलने की उम्मीद जागी है लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से एंट्री न हो पाने के कारण धान बेच सकने में ये किसान सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। प्रभावितों ने जिला स्तरीय पशु मेला  केराझरिया मे पाली तानाखार विधायक एवं  उपाध्यक्ष अधोसंरचना मद श्री मोहितराम केरकेट्टा को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग को रखा है राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय विभाग के द्वारा पिछले दिनों एक आदेश जारी कर खरीफ विपणनवर्ष-2022-23 में किसान पंजीकरण हेतु निर्देशित किया गया। इसके तहत 31 अक्टूबर तक किसान पोर्टल में पंजीयन से छूटे हुए किसान, डुबान एरिया से संबंधित पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। 21 नवंबर तक यह कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने कहा गया है इस आदेश के अनुसार ऐसे किसान जो जलाशय के डुबान क्षेत्र में आते हैं, उनका भी नया पंजीयन कर समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाएगा।पहली बार ऐसे किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान बेच पा रहे हैं लेकिन जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रोहिनाडीह, शिवपुर, धांवा,  के किसान इससे वंचित हैं। किसान पोर्टल में डुबान वाले किसानों की एंट्री के लिए पोर्टल खुल नहीं रहा है जिसके कारण नया पंजीयन संभव नहीं हो पा रहा है। यह किसान अपने धान को 10-12 रुपए किलो में बेचने के लिए मजबूर है 

Post a Comment

0 Comments