Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: अवैध मुरूम खनन करने के विरोध में जकांछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में जकांछ कार्यकर्ताओं ने घेरा खनिज विभाग,

 अवैध मुरूम खनन करने के विरोध में जकांछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में जकांछ कार्यकर्ताओं ने घेरा खनिज विभाग,

अवैध मुरूम खनन व शहर में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम जरूरी: शमसुल आलम, जिलाध्यक्ष जेसीसी (जे)


आज  जनता कांग्रेस  छ.ग. जे के शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में 25-30 कार्यकर्ताओं द्वारा ठेकेदार जीतू वैष्णव द्वारा राजनांदगांव जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध मुरूम खनन करने के विरोध में खनिज विभाग राजनांदगांव का घेराव कर संयुक्त कलेक्टर राजनांदगांव व शहर में बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाने की मांग को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा गया।


इस दौरान जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने कहा कि कुछ समय पूर्व खनिज विभाग से ठेकेदार जीतू वैष्णव को दी गई रायल्टी के संबंध में जानकारी मांगी गई थी, जिस पर खनिज विभाग ने पत्र के माध्यम से जीतू वैष्णव नामक व्यक्ति को किसी भी तरह की राॅयल्टी न दिये जाने का जिक्र किया है। परन्तु कल निरीक्षण के दौरान ग्राम तुमड़ीलेवा से ग्राम बघेरा रोड़ में अवैध खनन करते हुए जीतू वैष्णव की चैन माउंटने व हाइवा पाई गई, जिसमें ड्राइवर और आपरेटर द्वारा खनिज विभाग से जीतू वैष्णव की गाड़ी बताई जा रही है, जिससे खनन किया जा रहा है। जनता कांग्रेस ने जीतू वैष्णव के साथ-साथ अन्य अवैध मुरूम खनन करने वाले मुरूम माफियाओं पर कार्यवाही करने की मांग की है, जिसमें संयुक्त कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया है,


तत्पश्चात् जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव पहुंचकर शहर में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के संबंध में गृह मंत्री छ.ग. व पुलिस महानिदेशक छ.ग. को बात पहुंचाने ज्ञापन सौंपा, जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा तत्काल प्रभाव से नशीली सामग्री विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करने की बात कही है। शीघ्र कार्यवाही नहीं होने परे जकांछ कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान प्रमुख रूप से जकाँछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम, युवा जकाँछ शहर अध्यक्ष नगर निगम बिलाल सोलिन खान ,युवा जकाँछ शहर जिलाध्यक्ष  उदित हरिहरनो,संदीप ,बहत्तर, किसन ,दामू, कन्हैया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments