Ticker

6/recent/ticker-posts

Kankerशासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर की प्रस्तुति बारहमासी सामूहिक लोक नृत्य बस्तर संभाग में प्रथम

 शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर की प्रस्तुति बारहमासी सामूहिक लोक नृत्य बस्तर संभाग में प्रथम



कांकेर. युवा उत्सव प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन के लिए संभागस्तरीय प्रतियोगिता हुई,  जिसमें कांकेर जिले के शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर कालेज की प्रस्तुति बारहमासी सामुहिक लोक नृत्य  युवा उत्सव में प्रथम स्थान मिला और प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए मौका मिला। शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर में 21 दिसम्बर को आयोजित अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव के महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी सुश्री लता कोमरे  ने बताया कि प्राचार्य बीआर भेड़िया, डीके ठाकुर,एसके नेताम(सहायक प्राध्यापक)  के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा छत्तीशगढ़ के सांस्कृतिक बारहमासी  सामूहिक लोक नृत्य का प्रस्तुत किया गया था।महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी अभिनय कला से बेहतरीन प्रस्तुति दिया, जिसमें कलाकार के रुप में स्मिता ठाकुर,सेजल सिन्हा, गरिमा सरोज,द्रोणी साहू, खुसी सिन्हा, ऋतु सिन्हा भवानी मरकाम, पूजा ठाकुर, संजना जैन,  एवं अन्य प्रतिभागी नितेश, देवेश ,गीतेश, सत्यम, दिव्या ,दिनेश निषाद उपस्थित रहे। बारहमासी लोक नृत्य का राज्य स्तर पर चयन होने से सभी कलाकार भी उत्साहित नजर आएं। नवीन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने चित्रकला में चांदनी कुमेटी, एकल गायन में भवानी मरकाम प्रथम व रंगोली में मोनिका शोरी सेकेण्ड स्थान प्राप्त किया। बारहमासी लोक नृत्य  के कलाकार अब अपनी आगे प्रस्तुति देने के लिए लगातार अभ्यास करने में जुट गए हैं, टीम के नेतृत्व करने वाली टीम लगातार कलाकारों को टिप्स सिखा रहे हैं, जिसमें सतना में भी महाविद्यालय का नाम रोशन हो सकें।



सतना मध्यप्रदेश में करेंगे प्रदर्शन


आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले कलाकार बारहमासी के माध्यम से 6 से 10 जनवरी 2023 तक अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, सतना (मध्यप्रदेश) में आयोजित 36वां अन्तर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिता में शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।


फोटो-

Post a Comment

0 Comments