Ticker

6/recent/ticker-posts

RAJNANDGAON: 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस कालेज के बच्चों के साथ मनाया गया

 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस कालेज के बच्चों के साथ मनाया गया

कॉलेज के  छात्रों के द्वारा एड्स के फैलाव, बचाव, जाँच,उपचार, आदि सम्बंधित रंगोली बनाया गया। जिसमें इस वर्ष का थीम  (Equalize) समानता, एड्स के मरीजो के साथ बिना कोई भेद भाव बिना (Equalize)समानता का व्यवहार करना ।

 ●●●●●●●●●●●●●●●●●●



आज दिनांक 01 दिसम्बर 2022, को स्व.ठाकुर महराज सिंह शासकीय महाविद्यालय थानखमरिया में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के. वर्मा  के मार्गदर्शन और डॉ. कल्पना अग्रवाल प्रभारी सामु. स्वा. केंद्र थानखमरिया के अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस मनाया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच HIV/ एड्स के लक्षण, बचाव, इलाज संक्रमण के विभिन्न माध्यम को विस्तार से  जानकारी दिया गया। साथ ही टीबी बीमारी के सम्बन्धी लक्षण एवं उपचार की विस्तार से जानकारी दिया गया  उपस्थित अभिषेक राजपूत काउंसलर, अरुण यादव लैब टेक्नीशियन, पूरन आनंद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

  अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments