*चार साल आवास देना भूली कांग्रेस सरकार चुनाव नजदीक आते ही याद आई : गीता घासी साहू**
राजनांदगांव।खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पठानढोड़गी एवं ग्राम पंचायत केसाल पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, महेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य प्रतिनिधि, घासी राम साहू किसान मोर्चा महामंत्री,घनश्याम साहू ने महिलाओं एवं पुरुषों को मोर आवास मोर अधिकार अंतर्गत बताया कि इस पंचवर्षीय में किसी भी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान नहीं बना पाए हैं इसका मुख्य वजह है कि राज्य की भूपेश सरकार द्वारा राज्यांश 40% नहीं देने के कारण लोग अपने घर बनाने से वंचित हो रहे हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उपरोक्त सूची में शामिल सभी परिवारों का निर्माण 2022 तक पूर्ण करने का संकल्प लिया है। परंतु वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद से अपने ही प्रदेश के गरीब आवासीय जनता को राज्यांश की राशि रोककर पक्के आवास से वंचित किया जा रहा है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह 15 सितंबर 2021तथा इसी विभाग से पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी ने 6 जुलाई 2021 को सीधे छ.ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अर्थात आपको पत्र लिखकर 7,81,999 आवास देना चाहा, जिसमें से एक आवास मेरा भी था। इस विषय की पुष्टि छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव जी ने भी पंचायत विभाग का दायित्व त्यागते समय अपने पत्र 16 जून 2022 में किया है।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
हरिश सिन्हा की रिपोर्ट
0 Comments