Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सस्ती दवाइयों से लोगों को मिल रही राहत*

 *श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सस्ती दवाइयों से लोगों को मिल रही राहत*


*गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों सहित अब सभी वर्ग के लोगों को हो रहा योजना से फायदा*


*सर्दी, जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों के इलाज में उपयोगी दवाइयां आधे से कम कीमत पर उपलब्ध*


*अब तक दो लाख 82 हजार से अधिक लोगों ने उठाया योजना का लाभ*


*धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने पर लोगों को दो करोड़ 50 लाख रूपए से अधिक की हुई बचत*


कोरबा  पाली शशि मोहन कोसला



कोरबा 16 दिसंबर 2022/महंगाई के इस दौर में लोग अगर बीमार पड़ जाए तो उनको अस्पतालों के चक्कर लगाने के साथ ही इलाज के लिए महंगी दवाइयां खरीदने के बोझ तले दबना पड़ता है। आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के लिए तो यह पीड़ा और भी ज्यादा कष्ट दायक होती है। लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आमजनों की इस पीड़ा व दर्द को समझते हुए उनको राहत पहुंचाने के लिए श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स का संचालन प्रदेश भर में शुरू किया। आज शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना आर्थिक रूप से कमजोर,गरीब लोगों के साथ ही मध्यम व अन्य सभी वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। क्योंकि बीमारी के इलाज के लिए लोगों को अब महंगी दवाइयां खरीदने के बोझ से मुक्ति मिल गई है। लोगों को उनके जरूरत की दवाइयां श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में आधे से भी कम दर के साथ काफी सस्ते में मिलने लगी है। कोरबा जिले में भी नगरीय निकाय क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन की संख्या में श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है, जहां सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे  बीमारियों के साथ ही बीपी, शुगर और हार्ट, लिवर और किडनी के गंभीर बीमारियों के इलाज के उपयोग में आने वाली महंगी दवाइयां भी सस्ती दर पर लोगों को उपलब्ध हो रही है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से होने वाले फायदे को लेकर आमजन व सभी इसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। आमजनों को राहत देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री श्री धन्वंतरी मेडिकल योजना के तहत कोरबा जिले के विभिन्न नगरीय निकाय क्षेत्रों में वर्तमान में कुल छः मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है। जिसमें  नीलांबरी कॉम्प्लेक्स कोसाबाड़ी, पुराना बस स्टैंड दाल भात केंद्र भवन, प्रतीक्षा बस स्टैंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका, वार्ड क्रमांक 10 माधव सदन बस स्टैंड कटघोरा, वार्ड 15 छुरीकला व पाली के वार्ड 12 में किया जा रहा है। इन दुकानों में अब तक जिले के 2 लाख 82 हजार 368 हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं। जिनको धनवंतरी मेडिकल दुकानों से दवाइयां खरीदने पर छूट के रूप में 2 करोड़ 50 लाख 91 हजार 575  रुपए की बचत लाभ प्राप्त हो चुका है।

      बालको नगर निवासी श्री संतोष कुमार चौहान एक संस्था में नौकरी करते हैं। उनका कहना है की वे अपने रिश्तेदार के लिए बी.पी. और शुगर बीमारी के इलाज के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से ही दवाइयां खरीदते हैं। क्योंकि अन्य दुकानों की अपेक्षा यहां उनको आधे से भी कम कीमत पर सभी दवाइयां मिल जाती है।  शासन ने जब ये मेडिकल स्टोर्स नहीं खोले थे, तब वे दवाइयों के महंगे खर्च के बारे में सोच कर ही परेशान हो जाते थे, क्योकि कम वेतन के कारण महंगी दवाइयों को खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ता था। लेकिन अब वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस योजना की खुले दिल से तारीफ करते हुए यह कहने से नहीं पीछे हटते। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से आज लोगों को केवल सस्ती दवाइयां ही नहीं बल्कि जिंदगी भी मिल रही है। पोड़ीबहार निवासी उन्नी कुमार भी श्री धन्वंतरी मेडिकल दुकान की तारीफ करते हैं। उन्नी कुमार मजदूरी करते हैं किसी तरह से परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी इतनी आमदनी नहीं है कि वह सामान्य बीमारी पर भी इलाज के लिए महंगी दवाइयां खरीद सकें। लेकिन धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स खुलने से उनको सस्ती दर पर जेनेरिक और अन्य आवश्यक दवाइयां आसानी से उम्मीद से भी कम कीमत पर उपलब्ध हो जाती है। कोसाबाड़ी में श्री धन्वंतरी मेडिकल दुकान योजना के संचालन में सहयोगी श्री शिव अग्रवाल का कहना है कि मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाइयों के साथ ही निर्देशित ब्रांडेड दवाइयों की सहज उपलब्धता है। गरीबों, मध्य वर्ग के साथ ही अब उच्च वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का सतत रूप से आम जनों को लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन, निगम प्रशासन व रायपुर की टीम भी मॉनिटरिंग करती है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक, सर्जिकल, हर्बल दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो रही है। लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस महत्वाकांक्षी योजना की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे