*पशुपालन से बैगाओं को समृद्ध बनाया जायेगा*
*मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा चेक प्रदान किया गया*
संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना......
बेलगहना........छतीसगढ़ मे निवासरत विशेष पिछडी जनजाति बैगा जिन्हे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप मे जाना जाता है का आर्थिक स्तर सुधारने हेतु कांग्रेस सरकार लगातार कार्य कर रही है इस कड़ी मे बेलगहना तहसील अंतर्गत निवासरत बैगा हितग्राहियो को सुकर पालन हेतु पशुधन विकास योजना तहत 9000 की राशि प्रदान की गई जिससे वो अपना जीवन स्तर सुधार सकें
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को बैगा लोगों को सुकर पालन हेतु प्रकरण स्वीकृति का आवेदन दिया गया था जिसे स्वीकृति प्रदान कर बहेरामूड़ा, करहिकछार, सेमिपानी, औंरापानी के 11 हितग्राहियो को संदीप शुक्ला के हाथों चेक प्रदान किया गया।
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का आभार जताते हुए बैगा, सौंता, धनुहार, बिरहोर, जनजाति के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहने की बात कही।
योजना का लाभ पाने वाले करहीकछार निवासी भोला राम बैगा ने कहा की भूपेश सरकार मे उनकी जाति का लंबित जाति प्रमाण पत्र का निराकरण किया गया है जिससे बहुत सारे शिक्षित युवा बैगा बच्चों को सीधी भर्ती कर शासकीय नौकरी दिया गया है और जो लोग अशिक्षित हैँ उन्हें सुकर पालन के लिए सहयोग प्रदान किया गया जिसके लिए वो सदैव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला के आभारी रहेंगे।
0 Comments