अभाविप साजा इकाई ने मनाया भव्य युवा माहोत्सव
बड़ी संख्या मे छात्र छात्राए हुए शामिल
बेमेतरा साजा :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो प्रति वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को लेकर युवा महोत्सव के रूप मे मानते आ रहे है यह आयोजन का छठवा वर्ष था जिसमे स्वामी विवेकानंद के प्रतिरूप बनकर हजारों के संख्या मे विद्यार्थियों के द्वारा शोभायात्रा निकालकर पुरे साजा नगर मे भ्रमण किया गया जिसका समाज के लोगो के द्वारा पुष्प से स्वगात कर राष्ट्र भक्ति के नारे लगाए । पश्चात अतिथियों के द्वारा माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसमे साजा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के दसवीं और बारहवीं व खेल मे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही इस मौके पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उनके विजेताओं को भी सम्मानित किया गया साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे
कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे समाज सेवी श्री अशोक चंद्रवंशी जी, परिषद से श्री दुर्गेश वर्मा जी एस एफ एस प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रान्त, नगर उपाध्यक्ष उषा साहू, नगर मंत्री रणजीत राजपूत उपस्थित रहे साथ ही परिषद के खिलेश्वर, तेजराम, देवीलाल, अरुण, संदीप, प्रिया, सौरभ, भोला, मानसिंह,धीरज, गोविन्द, निलेश, कामिनी, पूजा, विधि,चित्ररेखा,चमपेश्वर,झम्मान,घनश्याम, दुर्गा,अमित एवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
0 Comments